पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक सेगमेंट के अलावा भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक और सेगमेंट जुड़ गया है, जिसे “हाइब्रिड सेगमेंट” के नाम से जाना जाता है. यह इस समय भारतीय मार्केट में काफी पॉपुलर हो रहा है. लोग हाइब्रिड गाड़ियां अपना रहे हैं, क्योंकि यह हाइब्रिड सेगमेंट पेट्रोल की भी बचत करता है, वहीं साथ में पर्यावरण को भी नुकसान होने से बचाता है. चलिए जानते हैं हाइब्रिड कार में क्या अंतर है?
यह पढ़े:- सिर्फ ₹43999 में मिल रहा ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी अनलिमिटेड बैटरी वारंटी, जान लीजिये ऑफर
क्या है हाइब्रिड-Hybrid कार
वर्तमान समय में भारतीय कार मार्केट में हाइब्रिड कारें तेजी से अपनी जगह बना रही है. हाइब्रिड कार में आपको पेट्रोल और बैटरी दोनों का ऑप्शन मिलता है. Hybrid Car में इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों मौजूद होती है. ऐसे करो में लगी बैटरी को चार्जिंग करने का झंझट नहीं होता है. कार में लगी इलेक्ट्रिक बैटरी ऑटोमेटिक चार्ज होती है.
हाइब्रिड कारों में ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जब भी गाड़ी स्लो स्पीड पर चलती है तो वह बैटरी पर चलती है और जैसे ही गाड़ी स्पीड पड़ती है तो वह ऑटोमेटिक पेट्रोल में शिफ्ट हो जाती है. खास बात यह है कि इसमें लगी इलेक्ट्रिक बैटरी पेट्रोल इंजन पर चलने पर ऑटोमेटेकली चार्ज होती रहती है. बैटरी को चार्ज करने के लिए बाहर से इलेक्ट्रिक चार्ज नहीं लगाना पड़ता है.
हाइब्रिड कारों का माइलेज होता है काफी ज्यादा
पेट्रोल कार और हाइब्रिड कारों में माइलेज का काफी ज्यादा अंतर मिलेगा. अगर गाड़ी इलेक्ट्रिक पर चलेगी तो यह संभावित है की गाड़ी का माइलेज ज्यादा होगा. जहां पर एक पेट्रोल कार 15 KM का माइलेज देती है, वहीं एक हाइब्रिड गाड़ी उतनी ही दूरी पर “24 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर” का माइलेज देती है.
यह पढ़े:- भौकाली लुक में लॉन्च हुई Royal Enfield की नई धांसू मोटरसाइकिल, लोग देखकर हो गए दीवाने, कितनी है कीमत
हाइब्रिड कारों का एक और फायदा यह है कि जब भी आप कभी ट्रैफिक में फसते हैं या आपको गाड़ी को धीरे चलने की आवश्यकता होती है, तो ऐसे में वह इलेक्ट्रिक पर शिफ्ट हो जाती है, जिससे आपकी पेट्रोल की खपत बचती है.
भारत में बिक्री के लिए कौन-कौन सी हाइब्रिड कार मौजूद है?
वर्तमान में भारतीय बाजार में चार ही हाइब्रिड कार बिक्री के लिए उपलब्ध है और काफी ज्यादा डिमांड में भी है. जिसमें टोयटा इनोवा हाइक्रॉस, मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर, होंडा सिटी ईएचईवी हाइब्रिड कारें शामिल है.