Hyundai EXTER CNG Duo : भारत में पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए लोग फ्यूल के नए विकल्प ढूंढ रहे हैं, ऐसे में अब सीएनजी-CNG फ्यूल का सबसे अच्छा विकल्प माना जा रहा है. जो कि पेट्रोल के मुकाबले सस्ती है. ऐसे में अब चारपहिया वाहन निर्माता और दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियां CNG से चलने वाले वाहन भारतीय बाजार में लॉन्च कर रहे हैं. CNG की लोगों में डिमांड को देखते हुए हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai India) ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती और मशहूर SUV EXTER को सीएनजी-CNG वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है.
हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने एक्सटर का CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. जिसे कंपनी ने Hyundai EXTER CNG Duo नाम दिया है. Hyundai ने एक्सटर CNG डुओ कार में “Dual CNG Cylinder” तकनीकी का इस्तेमाल किया है. यह हुंडई इंडिया की पहली कार है, जिसमें दो सीएनजी सिलेंडर जोड़े हैं. इस गाड़ी को लेने के बाद ग्राहक माइलेज की चिंता से मुक्त हो जाएगा.
Hyundai EXTER CNG Duo : फीचर्स
हुंडई द्वारा लांच की गई सस्ती CNG Exter के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 20.32 सेमी. का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग, 15-इंच एलॉय व्हील, टीपीएमएस हाईलाइन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसे एडवांस फीचर दिए गये हैं। इस सीएनजी कार की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें ड्यूल सीएनजी सिलेंडर होने के बाद भी काफी ज्यादा बूट स्पेस मिल जाता है.
EXTER CNG Duo : इंजन पावरट्रेन
EXTER CNG में 1.2 लीटर क्षमता वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो CNG में 68 BHP और 95.2 NM का टॉर्क और पेट्रोल में 82 BHP और 114 NM का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इनमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है. साथ में ही फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट मिलता है.
Hyundai ने EXTER CNG में 30 लीटर के 2 CNG सिलिंडर दिए हैं. माइलेज की बात करें तो यह सीएनजी में 27.1 KM/KG का माइलेज देगी. इसका सीधा मुकाबला TATA Moters की “Punch CNG” से होने वाला है.
कीमत और वैरिएंट
वैरिएंट | एक्स-शोरूम |
S | Rs. 8,50,300 |
SX | Rs. 9,23,300 |
SX Knight Edition | Rs. 9,38,200 |