भारत के मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए उनके बजट में आने वाली गाड़ियां कुछ गिनी चुने ही है. लेकिन आम आदमी की बजट में आने वाली और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कार लेने का सपना पूरा करने वाली मारुति सुजुकी की ऑल्टो-Alto कार है जो कि भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली और सबसे सस्ती कार है.
यह पढ़े:- कंपनी कर रही है पानी से चलने वाला स्कूटर तैयार, 1 लीटर पानी से 150 किलोमीटर चलेगा स्कूटर
Maruti Suzuki भारत की नंबर वन कार कंपनियों में से एक है और यह हमेशा से ही ग्राहकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है। अब, मारुति सुजुकी अपनी सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा बिकने वाली ऑल्टो-Alto कार का नया जेनरेशन लेकर आ रही है, जिसमें काफी बदलाव देखने को मिलेंगे.
ALTO की 10वीं जनरेशन होगी लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बता दे की मारुति सुजुकी ने ऑल्टो-Alto कार का प्रोडक्शन 1979 में शुरू किया था, जिसके बाद से अब तक कंपनी ने इस गाड़ी के 9 जेनरेशन लॉन्च कर दिया है. इन सालों में कंपनी ने अपनी ऑल्टो गाड़ी में कई बदलाव किए हैं. खबरों के मुताबिक मारुति सुजुकी अभी ऑटो का 10वां जेनरेशन लाने की तैयारी कर रही है.
ALTO 10वीं जनरेशन 100 किलोग्राम कम वजन
मारुति सुजुकी अपनी सबसे पॉपुलर कार Alto के आने वाले जनरेशन में करीब 100 किलोग्राम वजन कम करने वाली है. इसके लिए कंपनी कार में इस्तेमाल करने वाली अलग-अलग कॉम्पोनेंट्स बनाने हेतु हल्के मटेरियल का इस्तेमाल कर सकती है. वही कंपनी नया Z12 इंजन Alto की नई जनरेशन में दे सकते हैं. यह इंजन वजन में हल्का है और हाई एफिशिएंसी वाला इंजन है.
नई ALTO में मिलेगा सबसे ज्यादा माइलेज
न्यू ऑल्टो में वजन कम करने के बाद माइलेज में काफी ज्यादा अंतर देखने को मिलेगा. ऑल्टो के मौजूदा मॉडल (9वीं जनरेशन) का वजन 680 किलोग्राम है। नई जनरेशन ऑल्टो का वजन 100 किलोग्राम कम करने के बाद लगभग 580 किलोग्राम हो जाएगा। ऑल्टो के मौजूदा मॉडल के माइलेज की बात करें तो ऑटो का माइलेज 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर है. वही सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज है. संभावना यह जताई जा रही है कि 100 किलोग्राम वजन कम होने के कारण नई ऑटो में लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है. वही सीएनजी वेरिएंट का आंकड़ा 37 से 38 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक जा सकता है.