इंडियन कंपनी ने कर दिखाया कारनामा! बना डाली पहली solar car, अब पेट्रोल-बिजली की भी टेंशन खत्म, जानिए

एक तरफ भारत पेट्रोल और डीजल की महंगाई से जूझ रहा है, वहीं इस महंगाई से राहत दिलाने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां लगातार नए-नए आविष्कारों पर काम कर रही है. हालांकि पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक व्हीकल की वजह से लोगों को पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से थोड़ी राहत मिली है. और देश में वर्तमान समय में CNG भी एक अच्छा फ्यूल विकल्प निकलकर सामने आ रहा है. जहां पर बजाज ऑटो कंपनी ने दुनिया की पहली CNG मोटरसाइकिल Bajaj Freedom 125 CNG लॉन्च कर दुनियाभर में कीर्तिमान हासिल किया है, वहीं पर अब भारत की स्टार्टअप कंपनी वायवे कमर्शियल मोबिलिटी (Vayve Commercial Mobility) नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है.

पुणे बेस्ड स्टार्टअप वायवे कमर्शियल मोबिलिटी ने भारत की पहली सोलर कार तैयार की है. जिसे कम्पनी ने पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। कंपनी ने भारत की पहली सोलर कार को “Vayve CT5” नाम दिया है. चलिए जानते हैं कि भारत की पहली सोलर कार कैसी होने वाली है? और इसमें क्या-क्या खास फीचर्स देखने को मिलेंगे?

Vayve CT5 : India first solar car

क्या आपने कभी सोचा था कि सूरज की रोशनी से भी कोई कार चल पाएगी? लेकिन यह भारत की एक स्टार्टअप कंपनी ने कर दिखाया है. कंपनी ने भारत की पहली सोलर कार “Vayve CT5” तैयार कर ली है, जो कि सीधे सूरज की रोशनी से चलेगी. यह सोलर कार के साथ-साथ इलेक्ट्रिक कार भी है, जिसे आप घर के सॉकेट से भी चार्ज कर सकते हैं.

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

कार की रूफ पर लगा होगा सोलर पैनल

इस सोलर कार में लगी बैटरी को चार्ज करने के लिए गाड़ी के टॉप पर / रूफ पर बड़ा सोलर पैनल लगाया गया है, जो कि सोलर एनर्जी से सूरज की रोशनी से आपकी गाड़ी में लगी बैटरी को चार्ज करता रहेगा. आप इस सोलर कार को इलेक्ट्रिक कार की तरह भी घर पर बिजली से चार्ज कर सकते हैं.

Vayve CT5 solar car के फीचर्स

भारत की पहली सोलर कार की खास बात यह है कि ये 3 टायरों के साथ आएगी. यह 5 सीटर कार होगी, जिसमे कुल 5 लोग आसानी से सफ़र कर सकते है. वहीं इसके फीचर्स की बात कर तो इसमें एसी वेंट्स, लैपटॉप या दूसरे गैजेट्स के लिए 220 वॉट चार्जिंग सॉकेट, रिवर्स कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते है। सामान रखने के लिए पीछे की तरफ 500 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है. सवारी की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए इसमें पांचों सीटों में सीटबेल्ट दिया गया है. वहीं इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है. कंपनी ने कार के पीछे की साइड में दोनो तरफ दो बड़ी वर्टिकल स्क्रीन दी है, ताकि आप उन स्क्रीन से एडवर्टाइजमेंट कर सकें.

पावरट्रेन 

कंपनी भारत की पहली सोलर कार Vayve CT5 को लेकर दावा करती है कि यह एक बार फुल चार्ज में 330km की रेंज प्रदान कर सकती है. वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. कंपनी दावा करती है कि यह महज 6 सेकंड में 0 से 40 km/h की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. चार्जिंग समय की बात करे तो यह फास्ट चार्जिंग के साथ महज 1.30 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. वहीं यह चलते समय सोलर पैनल से भी चार्ज होती रहती है, जिससे इसकी रेंज काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

क़ीमत

कंपनी ने अभी तक भारत की पहली सोलर कार की कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस भारत की पहली सोलर कार की कीमत 10 लाख रुपए के आसपास हो सकती है.

Leave a comment

Join WhatsApp!