Kia ने लॉन्‍च की 708Km रेंज वाली बेहद “शानदार” और “स्‍टाईलिश” इलेक्ट्रिक कार, देखकर दीवाने हो जाओगे

अगर आपका सपना एक शानदार लुक वाली स्‍टाइलिश इलेक्ट्रिक कार खरीदने का है तो अब आपके पास अपने इस सपने को पूरा करने का शानदार मौका है। कार बनाने वाली कम्‍पनी किया ने अभी हाल ही में अपनी एक बेहतरीन नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्‍च की है जिसका नाम है Kia EV6 । kia की इस इलेक्ट्रिक कार को आजकल काफी पसन्‍द किया जा रहा है।

Kia EV6 का लुक है काफी शानदार

वैसे तो इंडियन मॉर्केट में पहले से ही कई बेहतरीन और स्‍टाइलिश इलेक्ट्रिक कारे मॉर्केट में लॉच हो चुकी है। लेकिन इस कार के लुक की बात अलग है। यही इस कार की सबसे बड़ी यूएसपी है कि इस कार का लुक काफी शानदार है। Kia ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को युवाओ की पसन्‍द को ध्‍यान में रखकर बनाया है। यही वजह है कि युवा वर्ग के लोग इस कार के लुक को काफी पसन्‍द कर रहे है।

प्रीमियम फीचर्स


इस कार के फीचर्स भी काफी कमाल के है। इसमे आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम ,पावर स्टीयरिंग ,ड्राइवर एयरबैग ,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल ,मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील ,पावर विंडो फ्रंट ,एयर कंडीशनर ,पैसेंजर एयरबैग ,आलो व्हील्स ,डिस पिनियन फ्रंट ब्रेक ,डिस्क रियर ब्रेक ,हीटर ,हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट ,एयर क्वालिटी कंट्रोल ,एसेसरी पावर आउटलेट ,डिजिटल ओडोमीटर ,डिजिटल क्लस्टर ,सेंट्रल लॉकिंग ,चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स जैसे कूल फीचर्स देखने को मिलेगे।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

रेंज भी है काफी शानदार

इस कार में आपको 239 Km की मैग्रेट सिंचोरनौर मोटर देखने को मिलेगा। ये इतना पॉवरफुल मोटर है कि ये 320.55bhp की मैक्स पावर और 605Nm का मैक्स टार्क आसानी से जनरेट कर सकता है। इस मोटर की इसी क्‍वालिटी की वजह से आप Kia EV6 एक बार फुल चार्ज करने के बाद तकरीबन 708 किमी तक चला सकते हो। अगर इस कार की टॉप स्‍पीड की बात करे तो आपको बता दे कि इसकी टॉप स्‍पीड 192 किमी है।

प्राइस

किया की इस स्‍टाइलिश ईवी कार का प्राइस काफी बजट फ्रेन्‍डली है। आप इस कार को सिर्फ 1.46 लाख रूपये की मंथली ईएमआई पर घर ला सकते है। अगर आपको ये कार वन पेमेंट में खरीदना है तो आपको बता दे कि इस कार की कीमत 60.97 लाख रूपये है।

Leave a comment

Join WhatsApp!