Ladli Behna Yojana: महिलाओं को मिल रहे हैं 1,250 रूपए महीना, जाने योजना के बारे में

Ladli Behna Yojana 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा महिलाओं के हित के लिए 5 मार्च 2023 को लाडली बहन योजना की शुरुआत की थी. यह योजना मध्य प्रदेश की सबसे सुपरहिट और लोकप्रिय योजना है. जिसके तहत सरकार मध्य प्रदेश राज्य की लाभार्थी महिलाओं को हर महीने ₹1250 की आर्थिक सहायता की जाती है. शुरुआत में यह राशि हर महीने ₹1000 थी, लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ाकर ₹1250 हर महीने कर दिया है. लाडली बहन योजना के लाभार्थी महिलाओं को सालाना ₹15,000 की आर्थिक मदद इस योजना के तहत मिल रही है. इस लेख में हम Ladli Behna Yojana 2024 के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं.

Ladli Behna Yojana 2024

योजना का नामलाडली बहन योजना 2024 (Ladli Behna Yojana 2024)
लाडली बहन योजना कब शुरू की गई05 March 2023
लाडली बहन योजना के आवेदन कब शुरू हुए15 मार्च 2023
लाडली बहन योजना किसके द्वारा शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार
मध्य प्रदेश लाडली बहन योजना का उद्देश्यमध्य प्रदेश राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाडली बहन योजना 2024 से लाभयोजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को ₹1250 प्रतिमाह मिलेंगे
Mode of PaymentDBT Mode
लाडली बहन योजना का आवदेन का माध्यमऑफलाइन फॉर्म
ऑफिसियल वेबसाइटcmladlibahna.mp.gov.in

Ladli Behna Yojana Latest Update

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 12वीं किस्त के ₹1250 मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 4 मई 2024 को सभी लाभार्थी महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की गई. लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.29 करोड़ बहनों को लाभ दिया जा रहा है. लाड़ली बहना योजना की 13वीं किस्त 10 जून से पहले सभी लाभार्थी महिलाओं के खाते में जमा की कर दी जाएगी.

क्या है मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका लाभ प्रदेश की महिलाओं को दिया जा रहा है. इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी, जिसकी पहली किस्त 10 जून 2023 को शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी की गई थी. इस योजना की शुरुआत में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को ₹1000 महीना देने का फैसला लिया था. लेकिन बाद में रक्षाबंधन के अवसर पर योजना की राशि को बढ़ाकर 1250 रूपए कर दिया गया.

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना 2024 का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई Ladli Behna Yojana का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना और उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य और पोषण के स्तर में सुधार लाने, परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना के उद्देश्य से मध्य प्रदेश सरकार द्वारा “लाडली बहन योजना” को शूरू किया गया, जिसके अंतर्गत पात्र महिलाओ को प्रतिमाह 1250 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

Ladli Behna Yojana Benefits

  • प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में किया जाएगे।
  • किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।
  • अगर संयुक्त परिवार है तो 5 एकड़ से ज्यादा जमीन न हो, परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी न करता हो।घर पर ट्रैक्टर, चारपहिया वाहन न हो।

मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना 2024 के लिए पात्रता 

  • मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो। मध्यप्रदेश राज्य की महिलाएं ही इस योजना का लाभ ले सकती है.
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।
  • विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
  • योजना का लाभ पाने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला आवेदन कर सकती हैं.

यह नहीं ले सकते योजना का लाभ – अपात्रता

  1. जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
  2. जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।
  3. जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
  4. स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई कर रही लड़कियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

लाड़ली बहना योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी
  • समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर
  • आवेदक महिला की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का स्वयं का बैंक खाता,
  • महिला के स्वयं के बैंक खाते मे आधार लिंक एवं डीबीटी सक्रिय होना चाहिए |
  • पैन कार्ड तथा राशन कार्ड भी साथ ले जाये अगर बने हुए है तो |

मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

मध्य प्रदेश लाडली बहन योजना में आवेदन करने के लिए ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय और कैंप स्थल पर आवेदन फार्म जमा करना होगा. लाडली बहन योजना के लिए ऐप्लिकेशन फॉर्म ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, कैंप ऑफिस में मिलेंगे. एप्लीकेशन फॉर्म को भरकर कर्मचारियों को दे. आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा. ये फॉर्म भरने के बाद लाडली बहना पोर्टल और ऐप में जमा किये जाएंगे. आवश्यक दस्तावेज के तौर पर परिवार और परिवार के सदस्यों की समग्र आईडी, आधार कार्ड और समग्र पंजीकृत मोबाइल नंबर चाहिए. योजना में आवेदन सफलतापूर्वक होने के बाद आपको आवेदन क्रमांक दे दिया जाएगा.

आवेदन एवं भुगतान की स्थिति / installment status कैसे देखें?

अगर आप भी मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना का लाभ ले रहे हैं और किस्त का स्टेटस देखना चाहते हैं, तो नीचे हमने पूरी प्रक्रिया बताइ है;-

  • Ladli Behna Yojana installment status देखने के लिए सबसे पहले लाड़ली बहना योजना के ऑफिशल पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना है.
  • पोर्टल के होम पेज पर मेनू बार में “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना लाड़ली बहना आवेदन क्र. / सदस्य समग्र क्र. के साथ कैप्चा कोड भरकर ओटीपी भेजें पर क्लिक करें.
  • अब योजना में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे ओटीपी विकल्प में दर्ज करके खोजें बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने लाडली बहन योजना की रजिस्ट्रेशन की स्थिति और installment status की जानकारी खुलकर आ जाएगी.
  • इस तरह से आप Ladli Behna Yojana installment Status देख सकते हैं.

क्विक लिंक्स

Ladli Behna Yojana Official WebsiteClick Here 

Leave a comment

Join WhatsApp!