इंडिया मॉर्केट में एक ऐसे ई-स्कूटर की कमी थी जिसमे सेल्फ बैलेसिंग का दमदार फीचर हो और जिसको लडकियो को भी चलाना काफी आसान हो। ई-स्कूटर के मॉर्केट में इसी कमी को पूरा करने के लिए एक स्कूटी आ गई है जिसका नाम है liger X। इस स्कूटी को खास लडकियो को ध्यान में रखकर बनाया गया है। लडकियो के लिए ये स्कूटी बेस्ट है। अगर आप इस स्कूटी के बारे में डिटेल में जानना चाहते है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। इस लेख में हम आपको इस स्कूटी के बारे में डिटेल में बताने वाले है।
Liger X ई-स्कूटी के फीचर्स
देश के पहले सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर Liger X ने बाजार में आते ही तहलका मचाना शुरू कर दिया है। ये देश का पहला ऐसा ईवी स्कूटर है जिसे चलाना काफी आसान है। सेल्फ बैलेंसिग के अलावा आपको इस ई-स्कूटर में और भी आधुनिक फीचर नजर आने वाले है जो आपकी राइड को काफी मजेदार बना सकते है। इस ई-स्कूटी में आपको फुट-फ्री स्टॉप जैसा फीचर भी मिलता है जिसकी वजह से ट्रेफिक लाइट पर रूकते समय आपको नीचे पैर रखने की जरूरत नही पड़ती। इसके अलावा आपको इस ई-स्कूटर में रिवर्स राइड भी देखने को मिलता है जिसकी वजह से आप इस स्कूटर को आसानी से पीछे ले जा सकते है।
Liger X की परफॉर्मेंस
इस ई-स्कूटर में एक शानदार बैटरी लगाई है। इस बैटरी को बहुत ही पॉवरफुल मोटर से जोड़ा गया है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर शानदार पावर देता है। इसके मोटर की वजह से आप इस ई-स्कूटर को शहरो की सड़को पर आसानी से चला सकते हो। अगर इस ई-स्कूटर की रेंज की बात करे तो इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किमी तक ले जाया जा सकता है।
दो शानदार वेरिएंट्स
Liger X दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है: Liger X और Liger X Plus। दोनों में सेल्फ-बैलेंसिंग फीचर है, लेकिन इनमें कुछ फर्क भी है। Liger X की रेंज 60 किमी है और इसकी टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है। वहीं, Liger X Plus की रेंज 100 किमी है और टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। X Plus में एक फैंसी TFT डिस्प्ले भी है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और फोन कॉल/संदेश अलर्ट जैसी सुविधाएं हैं।
Liger X की कीमत
भारतीय बाजार में इस ई-स्कूटर के अब तक दो वेरिएंट्स लॉच हुये है। इनमे से एक है Liger X और दूसरा है Liger X Plus। इन दोनो में थोड़ा सा फर्क है। Liger X की टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घन्टा और Liger X Plus की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घन्टा है। आप इस स्कूटी को 90 हजार रूपये में खरीद सकते है।