जेब में नहीं है पैसे, फिर भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सपना होगा पूरा… देश में लॉन्च होने जा रही एक सस्ती स्कूटर !

हमारे देश इंडिया में अब पेट्रोल स्कूटर के बजाय इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) लोग ज्यादा पसंद करने लगे है। क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर न केवल कम खर्चीली होती है बल्कि पर्यावरण अनुकूल भी होती है। लेकिन अक्सर इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमते पेट्रोल की तुलना में ज्यादा ही होती है। ऐसे में मध्यम एवं गरीब वर्ग लोगों के बजट में ये इलेक्ट्रिक स्कूटरे नहीं आती और भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कम है जो शानदार रेंज निकाल कर दे। तो आने वाले महीनों में भारतीय मार्केट में एक सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर कदम रखने वाली है, जिसके सारे डिटेल्स हम इस पोस्ट में खास तौर पर आपके लिए लेकर आए है।

यह पढ़े:- 3 घंटे में फूल चार्ज होकर 80km रेंज देने वाली स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल रही मात्र 2,965 रुपये की EMI पर

Liger X इस दिन होगी लॉन्च

इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम “Liger X” है। इसे पहली बार भारतीय जनता के सामने 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। यह स्कूटर लिगर मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा विकसित की जा रही है जिसकी स्थापना विकास पोड़र और आशुतोष उपाध्याय ने 2016 में की और इस कंपनी का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट व हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई अभी तक ऑफिसियल बयान नहीं दिया है परंतु बाइक देखो साइट में झपे खबर के अनुसार नवंबर 2024 में किसी भी तारिक को लॉन्च हो सकती है।

मिलेंगे ये सारे विशेषताएं

वर्तमान समय के इलेक्ट्रिक स्कूटरो में दिखने वाले फीचर्स इसमें भी देखने को मिलेंगे जैसे नेवीगेशन, कॉल एवं SMS अलर्ट, लो बैटरी इन्डिकेटर, इंटरनेट कनेक्टिविटी, मोबाईल एप्पस सपोर्ट इत्यादि। इतना ही नहीं डिजिटल इन्स्ट्रुमन्ट क्लस्टर (LCD / TFT) भी जो स्कूटर की गति, तय की गई दूरी और अन्य फंगक्शन के सटीक जानकारीयो को प्रदान करेगा।

लाइटिंग सेटअप के अंतर्गत LED हेडलाइट और DRLs देखने को मिलेंगे जो रात में शानदार रोड प्रेज़न्स और बेहतर विज़बिलिटी प्रदान करेंगे।

बार-बार चार्जिंग का झंझट नहीं

कंपनी Liger X के दो वेरिएंट्स पेश करेगी। पहले वेरिएंट में 65 kmph की टॉप स्पीड है और यह ऑटो-बैलेंसिंग फीचर के साथ आएगी, इसकी रियल लाइफ सिटी रेंज 60 से 80 किलोमीटर तक होगी। दूसरे वेरिएंट में 80 kmph की टॉप स्पीड है और इसमें भी ऑटो-बैलेंसिंग फीचर मौजूद है, इस वेरिएंट की रियल लाइफ सिटी रेंज 100 से 125 किलोमीटर तक होगा। दोनों ही स्कूटर दो राइडर्स के लिए 150 किलोग्राम तक का भार सहन कर सकती है।

कीमत भी किफायती

ये सारे डिटेल्स कंपनी ने अपने ऑफिसियल साइट पर अपलोड कर रखा है लेकिन कीमतों को लेकर कुछ भी नहीं बताया है। ऐसे में ऑटो एक्सपर्ट का कहना है की, इसकी कीमत 80,000 हजार रुपए से शुरू होगी और 90,000 रुपए तक जाएगी।

Leave a comment

Join WhatsApp!