भारत में गैस सिलेंडर के कीमतों को लेकर हर रोज एक नया मुद्दा खड़ा होता है. लगातार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर सवाल उठ रहे. लेकिन इसी बीच राज्य सरकार ने आगामी रक्षा बंधन के अवसर पर गैस सिलेंडर से जुड़ी बड़ी घोषणा की है. सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमतों में थोड़ी राहत दी है. चलिए जानते हैं क्या है पूरी खबर? और किसको मिलेगा लाभ.
आधी कीमत में मिलेगा LPG सिलेंडर
दरअसल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन के ठीक पहले बड़ा ऐलान कर दिया है. यह ऐलान प्रदेश सरकार ने राज्य की लाडली बहनों को लेकर किया है. बता दे की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को अब आधी कीमत में एलपीजी गैस सिलेंडर दिया जाएगा. अब मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना से जुड़ी महिलाओं को ₹450 में गैस सिलेंडर मिलेगा.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा 30 जुलाई 2024 को हुई कैबिनेट बैठक में लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को ₹450 में गैस सिलेंडर देने के फैसले पर मोहर लगा दी है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान में मध्यप्रदेश राज्य में 848 रुपए का गैस सिलेंडर मिलता है. इस फैसले के बाद लाभार्थी महिलाओं को ₹450 में गैस सिलेंडर मिलेगा. वहीं राज्य सरकार प्रति सिलेंडर 399 का खर्च उठाएगी. इसमें करीब 160 करोड़ रुपए खर्च होंगे।’
लाडली बहना योजना
मध्य प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाडली बहन योजना की शुरुआत की गई थी. इसी योजना के तहत शुरुआत में सरकार लाभार्थी महिलाओं को ₹1000 हर महीने आर्थिक सहायता देती थी. लेकिन इस योजना की सफलता के बाद वर्तमान में लाडली बहना योजना के तहत राज्य की लाखों महिलाओं को हर महीने ₹1250 राज्य सरकार द्वारा सीधे लाभार्थी महिलाओं को बैंक खातों में जमा किए जाते हैं.