सिर्फ 12.99 लाख रुपए में लॉन्च हुई बेसब्री से इंतजार की जाने वाली Mahindra Thar Roxx! भर-भर के दिए हैं फीचर्स…

Mahindra Thar 4 अक्टूबर 2010 में सबसे पहले लॉन्च की गई थी। कंपनी ने कुछ साल पहले इसको 3 डोर वर्ज़न के साथ पेश किया और देखते – देखते भारत की टॉप सेलिंग ऑफ रोड एसयूवी बन गई। महिंद्रा थार अब हर भारतीय की ड्रीम SUV कारों में से एक है। लॉन्च के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन कुछ ग्राहकों ने स्पेश की समस्या को सबसे ज्यादा हाइलाइट किया। जिसको ध्यान में रखते हुए कंपनी महिंद्रा एण्ड महिंद्रा ने 15 अगस्त को Mahindra 5 Door Thar Roxx पेश कर दिया।

यह Mahindra 5 Door Thar को Roxx के नाम से जाना जाएगा। कंपनी ने केवल 3 के जगह 5 दरवाजे और नाम को नहीं बदला है बल्कि इसके इन्टीरीअर फीचर्स, डिजाइन, लुक और परफॉरमेंस में काफी कुछ बदलाव किया है। फिर क्या, आइए जानते है की क्या-कुछ खास आनंद महिंद्रा जी के टीम ने शामिल किया है।

महिंद्रा थार रॉक्स – कीमत एवं वेरिएंट

महिंद्रा ने 5-डोर थार को लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 3-डोर थार के मुकाबले 1.65 लाख रुपए ज्यादा है। नई 5-डोर थार न सिर्फ बड़ी है, बल्कि इसमें अतिरिक्त स्पेस और फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं। कंपनी ने 7 रंगों में लॉन्च किया और सभी विकल्पो में ब्लैक संरूफ़ देखने को मिलेंगे।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

कंपनी ने इसको पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसकी टॉप मॉडल का कीमत 18.99 लाख रुपए रखा गया है वही बेस मॉडल का 12.99 लाख जैसा की हमने आपको पहले ही बताया। यह एसयूवी टोटल 6 वेरिएंट और विभिन्न ट्रिम्स में लॉन्च हुई है।

यदि आपने इसको खरीदने का मन बना ही लिया है, तो आपको बता दे 14 सितंबर से टेस्ट ड्राइव के लिए दरवाजे खोले जाएंगे। बुकिंग सुभ महूरत के अनुसार 3 अक्टूबर से शुरू की जाएगी और इस दशहरा डेलीवरी शुरू कर दी जाएगी।

प्रीमियम इन्टीरीअर मॉडर्न फीचर्स के साथ

थार Roxx में कई बेहतरीन फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसमें 60:40 के अनुपात में फोल्ड होने वाली रियर सीटें, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, इसमें पावर्ड सीट्स, दो सनरूफ, लेवल-2 ADAS, ध्वनि-रोधक कांच, 9-स्पीकर वाला हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। इसके अलावा, ऑफ-रोडिंग को आसान बनाने के लिए इसमें क्रॉल कंट्रोल, इंटेलिटर्न असिस्ट और सेलेक्टेबल टेरेन कंट्रोल मोड्स जैसे मॉडर्न फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

ऑफ रोडीन्ग के लिए बेस्ट

Roxx दो इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च की गई है, 2.0L mStallion टर्बो-पेट्रोल और 2.2L mHawk टर्बो-डीजल। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं। टर्बो-पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 162 Hp की पावर और 330 Nm टॉर्क देता है, जबकि ऑटोमेटिक में 177 Hp और 380 Nm हो जाते हैं। डीजल इंजन मैनुअल के साथ 152 Hp और 330 Nm का आउटपुट देता है, जबकि ऑटोमेटिक में ये बढ़कर 175 Hp और 370 Nm तक पहुंच जाता है, जिससे ऑफ रोड़ींन्ग के लिए बेस्ट विकल्प माना जा सकता है।

Leave a comment

Join WhatsApp!