पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों से चलेगी Maruti की ये नई हाइब्रिड कार, 1.5L इंजन और 28 kmpl की शानदार माइलेज

भारत में पेट्रोल, डीजल, CNG गाड़ियों की लोकप्रियता बनी हुई है, इसके साथ इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड भी बढ़ती जा रही लेकिन मार्केट में अब नई टेक्नॉलजी पर आधारित हाइब्रिड कारे आ चुकी हैं। जिसे इलेक्ट्रिक कार जितना ही पसंद किया जा रहा है। ऐसे में कंपनीया भी प्रयास कर रही है की लोगों की मांग को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिक कार के साथ-साथ हाइब्रिड कारे भी भारतीय बाजार में पेश किये जाए। इसी को देखते हुए Maruti Suzuki ने हाइब्रिड कार, यानि पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनो से चलने वाली कार लॉन्च की है, जिसका नाम “Maruti Grand Vitara Hybrid” रखा गया है।

यह भी पढ़े:- पेट्रोल की टेंशन छोड़ो! Hero का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है सस्ती कीमत में लंबी रेंज, जानें क्या है कीमत और फीचर्स

Maruti Grand Vitara Hybrid Car – कीमत

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दे कंपनी मारुति ने अभी तक Maruti Grand Vitara Hybrid कार को 4 वेरिएन्टो में लॉन्च किया है – Alpha Plus Hybrid CVT, Alpha Plus Hybrid CVT DT, Zeta Plus Hybrid CVT, Zeta Plus Hybrid CVT DT।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

कीमत की बात की जाए तो दिल्ली में 18.43 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप वेरिएंट का 20.09 लाख रुपए तक जाता है। और यह ऑन रोड कीमत नहीं बल्कि एक्स शोरूम है।

पेट्रोल और बिजली का क्या कान्सेप्ट है ?

मारुति की नई हाइब्रिड कार, दो अलग-अलग ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करती हैं, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक। इन कारों में पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों होते हैं, जो मिलकर बेहतर परफॉर्मेंस और माइलेज प्रदान करते हैं। आपको बता दे की हाई स्पीड पर, पेट्रोल इंजन प्रमुखता से काम करता है, जबकि इलेक्ट्रिक मोटर सहायता करती है और जब कार को स्टार्ट किया जाता है या लो स्पीड पर चलाई जाती है तब इलेक्ट्रिक मोटर प्रमुखता से काम करती है।

यह भी पढ़े:- Toyota की ये कार दोड़ेगी पेट्रोल व इलेक्ट्रिक से, लग्जरी के साथ 28 kmpl की जबरदस्त माइलेज! क़ीमत मात्र इतनी

इसके अलावा सामान्य गति पर ड्राइविंग के दौरान, पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों मिलकर काम करते हैं। इससे कार को पर्याप्त पावर मिलती है और पेट्रोल इंजन का लोड कम होता है, जिससे माइलेज बढ़ती है।

मारुति ग्रांड विटारा में मिलने वाले प्रमुख फीचर्स

मारुति ग्रैंड विटारा में पावर स्टीयरिंग, फ्रंट पावर विंडो, एबीएस, एयर कंडीशनर, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एलॉय व्हील्स, और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसी शानदार सुविधाएँ हैं।

परफॉरमेंस और माइलेज

मारुति ग्रैंड विटारा में 1490 सीसी का इंजन है, जो 91.18 bhp की पावर और 122 Nm का टॉर्क देता है। यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (E-CVT) और फॉरवर्ड-व्हील ड्राइव (FWD) के साथ आती है। माइलेज की बात करे तो 27.97 kmpl है और फ्यूल टैंक की क्षमता 45 लीटर है। इसकी टॉप स्पीड 135 किमी/घंटा है।

Leave a comment

Join WhatsApp!