हमारे देश भारत में मारुति की कारे खास तौर पर माइलेज के लिए जानी जाती हैं। लेकिन अब कंपनी प्रीमियम फीचर्स, लग्जरी इन्टीरीअर और आकर्षक डिजाइन पर भी जोर दे रही हैं। जिसके फलस्वरूप में शानदार 5 सीटर SUV Maruti Grand Vitara भारतीय सड़कों पर देखने को मिलता हैं। इस एसयूवी ने ग्राहकों का दिल जीत लिया है क्योंकि कंपनी ने इसे पेट्रोल, CNG के साथ-साथ हाइब्रिड (Petrol + Electric) वर्ज़न में भी पेश किया हैं।
यह दमदार SUV भारत में मौजूद Urban Cruiser Hyryder, Hyundai Creta, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, MG Astor जैसे बेहतरीन SUVs को कड़ी टक्कर देती हैं। अगर आप जल्द ही कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपके लिए माइलेज सबसे महत्वपूर्ण है, तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें ।
Maruti Grand Vitara कितने का एवरेज देती है ?
मारुति Grand Vitara Hybrid का एवरेज वास्तव में काफी बेहतरीन है। क्योंकि यह कार पेट्रोल और बिजली से चलने में सक्षम हैं। ARAI के अनुसार, पेट्रोल वेरिएंट 27.97 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है, जबकि हाईवे पर इसका एवरेज 21.97 kmpl तक हो सकता है। और यह कार BS VI 2.0 पर आधारित है। यह माइलेज केवल हाइब्रिड वर्ज़न में ही देखने को मिलता, CNG एवं पेट्रोल का इससे कम है।
Maruti Grand Vitara का 135 kmph टॉप स्पीड है
शानदार माइलेज के साथ-साथ बेहतरीन परफॉर्मेंस भी ग्रांड विटारा हाइब्रिड एसयूवी प्रदान करती है। चूँकि 1462 cc 4 सिलिन्डर इंजन (K15C) शामिल किया गया है जो 87 bhp की पावर 550 rpm पर और 121.5 Nm का टॉर्क 4200 rpm पर जनरेट करने में सक्षम है। इंजन द्वारा जनरेट किए गए पावर को पहियों तक पहुचाने के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिसन के साथ जोड़ा गया है। हालांकि इसके अन्य वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिसन को भी शामिल किया गया हैं।
फीचरो से लैस, Grand Vitara SUV
7-इंच सम्पूर्ण डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर स्टिरिंग, पावर विंडोज़ फ्रन्ट एवं रेयर, ऐसी एवं हीटर, हाइट एडजस्टेबल् ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वैनिटी मिरर, रेयर सीट हेडरेस्ट, रेयर सीट सेंटर आर्म रेस्ट, रेयर ऐसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, रेयर पार्किंग सेन्सर, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे और भी अन्य खूबीओ को शामिल किया गया है।
इस फीचर्स के साथ-साथ कंपनी ने ग्राहकों के सुरक्षा का भी तगड़ा बंदोब्स किया हुआ हैं जैसे ABS, ब्रेक असिस्ट, चाइल्ड सेफ़्टी लॉक, एंटी-थेफ्ट अलार्म, 6 एयर बैग, EBD, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, इंजन इमोबीलाईज़र, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेन्सिंग ऑटो डोर लॉक, HUD, ISOFIX चाइल्ड सीट, हिल असिस्ट इत्यादि।
Grand Vitara का ऑन रोड कीमत?
कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के हिसाब से कीमत को बहुत ही उचित रखा है। मारुति ग्रांड विटारा का ऑन रोड कीमत 12,62,654 रुपए से शुरू होकर 22,91,182 रुपए तक जाता हैं। और हा यह कीमत दिल्ली शहर की हैं।