Maruti Suzuki लॉन्च करने जा रही है सस्ती इलेक्ट्रिक SUV, ADAS फ़ीचर के साथ 500 km की रेंज, Tata के लिए मुसीबत

भारत में इलेक्ट्रिक सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है. और इस बढ़ते इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ग्राहकों की मांग को पूरी करने के लिए व्हीकल निर्माता कंपनियां लगातार अपने नए इलेक्ट्रिक व्हीकल भारत के बाजार में पेश करने में जुटी हुई है. हालांकि भारत में जिस तरह से इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ग्राहकों के पास आम आदमी के बजट से लेकर हाई परफार्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के विकल्प मौजूद है, वही बात करे इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की तो वर्तमान में ग्राहकों के पास इतने विकल्प नहीं है.

यह पढ़े:- कंपनी कर रही है पानी से चलने वाला स्कूटर तैयार, 1 लीटर पानी से 150 किलोमीटर चलेगा स्कूटर

हालांकि कंपनियां इस सेगमेंट में ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. जहां पर एक तरफ टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपना कब्जा बनाया हुआ है, वही मारुति सुजुकी कंपनी भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री करने वाली है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

भारत में मारुति सुजुकी कंपनी सबसे ज्यादा और सबसे सस्ती कारें बेचने के लिए जानी जाती है. जहां पर भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अकेले टाटा मोटर्स की 65% से ज्यादा की हिस्सेदारी है, वहीं अब टाटा मोटर्स को टक्कर देने के लिए मारुति सुजुकी भारत की सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है.

यह होगी मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार

मारुति ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को मारुति सुजुकी eVX नाम दिया है. कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करेगी. कई बार इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है. मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को ऑटो एक्सपो 2023 में दिखाया था. वहीं इसके बाद टोक्यो मोटर शो में भी मारुति सुजुकी ने अपनी एसयूवी इलेक्ट्रिक कार को शोकेस किया था.

यह पढ़े:- TATA की फुल तैयारी! सस्ती कीमत में 27km माइलेज के साथ लॉन्च होगी Tata Nexon ICNG, फीचर्स होंगे कमाल

मिलेगा ADAS फीचर्स और भी बहुत कुछ

मीडिया में छपी ख़बरों के मुताबिक मारुति सुजुकी-Maruti Suzuki की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार eVX में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS)  फीचर्स दिया जाएगा. वहीं इसकी बैट्री कैपेसिटी के बारे में बात करें तो इसमें 55kWh से लेकर 60kWh की बैटरी दी जा सकती है, जो की सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज दे सकती है.

कुछ ऐसी होगी इलेक्ट्रिक एसयूवी की डिजाइन

टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर स्पॉट हुई मारुति सुजुकी eVX में इसका डिजाइन देखा गया है, जिसमें इसकी एलइडी हैडलाइट्स को एक प्रोजेक्टर में रखा जाता है, जो की एक X साइज का डिजाइन बनाता है. टेल लाइट्स में टॉप एलईडी एक एलइडी लाइट बार के साथ एक दूसरे से जुड़ सकती है। इसके अलावा अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी में एलइडी हेडलैंप, नए फ्रंट और रियर बंपर, C-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फ्रेश सेंटर कंसोल, डुएल-टोन अपहोलस्ट्री, ड्राइव मोड के लिए रोटरी डायल और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट भी मिलेंगे।

Maruti Suzuki launch a cheap electric SUV evx soon

कंपनी के लिए गेम चेंजर हो सकती है साबित

मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कर ईवीएस कंपनी के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. यह इलेक्ट्रिक गाड़ी सस्ते होने के साथ-साथ बेहतरीन आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स के साथ लांच होगी. इसका मुकाबला नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों हुंडई क्रेटा EV, होंडा एलिमेंट EV और टाटा हैरियर EV से होगा. हालांकि अभी तक के मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी को लॉन्च करने की डेट को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया है. मीडिया खबरों के मुताबिक इसी साल मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी लांच करेगा.

Leave a comment

Join WhatsApp!