भारत के मध्यम वर्ग के परिवार के लोगों के लिए कार खरीदने का सपना सच नहीं हो पता है. क्योंकि भारत में पेट्रोल की लगातार कीमतें आसमान छू रही है और वहीं भारत में चारपहिया वाहन सेगमेंट में मध्यम वर्ग के बजट में आने वाली कार के विकल्प भी बहुत कम मौजूद है. हालांकि भारत में सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा कार बिक्री करने के मामले में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कंपनी सबसे आगे है. जिसने भारत में मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए सस्ती कारें लेकर आती है, वहीं पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से भी गरीब परिवारों को छुटकारा दिलाता है.
यह पढ़े:- इंडियन कंपनी ने कर दिखाया कारनामा! बना डाली पहली Solar Car, अब पेट्रोल-बिजली की भी टेंशन खत्म, जानिए
इस समय भारत में CNG से चलने वाली कारें काफी ज्यादा प्रचलन में है. कंपनियां पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी विकल्प भी भारतीय ग्राहक को उपलब्ध करा रही है, जो की सबसे ज्यादा माइलेज देती है. भारतीय बाजार में सबसे सस्ती CNG कार की बात की जाए तो वह मारुति सुजुकी के पास है. मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में गरीबों की बजट में आने वाली ऑटो K10 देश की सबसे सस्ती कार (Cheapest Car) है, जिसे कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट में भी लॉन्च किया है. यह भारत की सबसे ज्यादा CNG में माइलेज देने वाली कार (India highest mileage car in CNG) भी है.
मारुति ऑल्टो K10 का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
मारुति ऑल्टो K10 में न्यू-जेन K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन मिलता है.जोकि 66.62PS का पावर और 89Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज के बारे में बात कर तो कंपनी इस हैचबैक को लेकर दावा करती है कि इसका ऑटोमैटिक वैरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है। वहीं, CNG वैरिएंट की बात करे तो यह 33.85 Km/Kg तक का माइलेज देती है।
इसे कार के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 7 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम में मिलता है जो की एएपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो के अलावा यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल का सपोर्ट करता है. स्टियरिंग व्हील को नया लुक दिया गया है. स्टियरिंग पर ही इन्फोटेनमेंट सिस्टम के माउंटेड कंट्रोल बटन मिलते हैं, जिन्हें आप ड्राइव करते समय इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके अलावा अन्य फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड सेंसनिंग ऑटो डोर लॉक, हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
क़ीमत और EMI प्लान
यहां पर हम ऑल्टो K10 के सीएनजी वेरिएंट Tour H1 CNG के बारे में बात कर रहे है. जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 570,500 रुपए है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास एक साथ पैसे देने के लिए बजट नहीं है, तो आप इसे डाउन पेमेंट के साथ आसान मंथली EMI पर भी खरीद सकते हैं. आपको यह कार खरीदने पर एक्स-शोरूम कीमत की 20% यानी 1,14,100 का डाउन पेमेंट करना होगा. इसके बाद आप बैंक से 8.5% की ब्याज दर से बाकी बची राशि का आसान मंथली EMI करवा सकते हैं. इससे संबंधित जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी मारुति सुजुकी शोरूम पर जा सकते हैं