गरीबों के लिए कार खरीदना हुआ आसान! मारुति की 34km माइलेज वाली सस्ती कार पर आया 50,000 डिस्काउंट, कीमत मात्र ₹3.99 लाख !!

40.40% मार्केट शेयर रखने वाली भारत की नंबर वन कंपनी मारुति सुजुकी अपने सबसे सस्ती कार पर 50,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में गरीब एवं मिडल क्लास लोगों के लिए नई कार खरीदने का शानदार मौका है। यह कार न केवल सस्ती है बल्कि कम खर्चीली भी क्योंकि 33.85 kmpl की माइलेज देती है। हम यहा पर बात कर रहे मारुति की एंट्री लेवल कार Alto K10 की जिसपर अभी ऑफर चल रहा है। तो आइए जानते है डिस्काउंट के डिटेल्स, फीचर्स, इंजन EMI प्लांस से जुड़ी हर जानकारियों को।

Mauti Alto K10 – 50,000 डिस्काउंट

Maruti Alto K10 पर न्यूज वेबसाईट ऑटोकार इंडिया के तहत इस अगस्त महीने में 50,100 रुपए का डिस्काउंट ऑटोमैटिक वेरिएंट पर दिया जा रहा है। वही मैनुअल वेरिएंट पर 45,100 रुपए और CNG वेरिएंट पर 43,100 रुपए का भी भारी छूट मिल रहा है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, और कॉर्पोरेट छूट शामिल है जो अक्सर हर कार ऑफर में देखने को मिलता है।

कंपनी की यह कार अब तक कुल 50 लाख यूनिट बेची जा चुकी है। डिस्काउंट से संबंधित सम्पूर्ण विवरण जनाने के लिए अपने नजदीकी शोरूम में अवश्य जाए।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

86,000 डाउन पेमेंट पर इतना बनेगा EMI

Maruti Alto K10 की कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होकर 6.57 लाख रुपए तक जाती है। ये कीमते दिल्ली शहर के एक्स शोरूम की है। आपको बता दे की कंपनी ने इस कार को पेट्रोल एवं CNG इंजन और मैनुअल एवं ऑटोमैटिक ट्रांसमिसन के साथ पेश किया हुआ है। ताकि हर ग्राहक अपने जरूरत एवं बजट को देखते हुए एक बेहतर विकल्प का चयन कर सके।

यदि आपका बजट टाइट या कम है तो निराश न हो क्योंकि यह कार शानदार EMI प्लांस के साथ भी मौजूद है। यदि आप बेस वेरिएंट – Maruti Suzuki Alto K10 Standard (पेट्रोल + मैनुअल) को 86,067 रुपए की डाउन पेमेंट पर लेते है जिसका ऑन रोड कीमत दिल्ली में ₹4,45,067 है। तो आपको बचे शेष राशि 3,59,000 रुपए पर लोन लेना होगा। अभी भारत की सरकारी बैंक SBI, कार लोन 9 – 9.95% के ब्याज दर पर दे रही है।

ऐसे में 9% की ब्याज दर से अगले 5 सालों के लिए लोन लेते है तो आपको 7,452 रुपए की मन्थली EMI का भुगतान करना होगा।

21.8 से 33.85 kmpl की माइलेज

जैसा की पहले हमने आपको बताया यह कार पेट्रोल एवं CNG दोनों ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। आपको बताना चाहेंगे की CNG वेरिएंट का ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 33.85 kmpl है जबकि पेट्रोल वेरिएंट का 21.8 kmpl है। लेकिन याद रहे की रियल वर्ल्ड का माइलेज ARAI से हमेशा कम ही रहता है और माइलेज कार को चलाने के तरीके, रोड कन्डिशन एवं रख-रखाव पर निर्भर करता है।

Leave a comment

Join WhatsApp!