अगर आप भी Electric Vehicle खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार द्वारा मार्च 2024 में भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Electric Mobility) को बढ़ावा देने के लिए नई सब्सिडी योजना “इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोत्साहन योजना 2024 (EMPS 2024)” की शुरुआत की थी. जो की सरकार द्वारा 4 महीने के लिए शुरू की गई थी. यह योजना 31 जुलाई 2024 को समाप्त होने वाली थी. लेकिन अब सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोत्साहन योजना को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है.
EMPS 2024 को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा अपडेट
देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक परिवहन प्रोत्साहन योजना (EMPS) चलाई जा रही थी, जिसकी समय सीमा 31 जुलाई 2024 को समाप्त होने वाली थी. लेकिन अब सरकार ने इस सब्सिडी योजना को लेकर बड़ा अपडेट जारी कर दिया है. केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक परिवहन प्रोत्साहन योजना को 2 महीने और बढ़ाने का ऐलान किया है. अब EMPS 2024 “सितंबर 2024” तक चालू रहेगी. साथ में ही इस सब्सिडी योजना के कुल खर्च को बढ़ाकर 778 करोड रुपए कर दिया गया है. पहले यह 500 करोड रुपए था.
क्या है इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोत्साहन योजना 2024 (EMPS 2024)
भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा मार्च 2024 में इलेक्ट्रिक वाहनों के पोषण हेतु इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोत्साहन हेतु “इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024” को शुरू करने की घोषणा की थी, जिसके तहत सरकार द्वारा कुल 500 करोड रुपए का बजट आवंटित किया गया था. यह योजना 1 अप्रैल 2024 से लेकर 31 जुलाई 2024 अर्थात 4 महीने के लिए शुरू की गई थी. इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को सब्सिडी मिलती है.
योजना का लक्ष्य अब 560,789 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) को सहायता प्रदान करना है, जिसमें 500,080 इलेक्ट्रिक दोपहिया (e-2W) और 60,709 इलेक्ट्रिक तिपहिया (e-3W) शामिल हैं.