बेसब्री से इंतजार किए जाने वाले फोन Nothing Phone 2A Plus ने भारतीय बाजार में अपना कदम रख दिया है। इस फोन के यूनिक डिजाइन के चलते लोग खूब पसंद करते हैं। साथ ही आपको बता दे की यह सेल्फ़ी व गेमिंग लवर या बड़े डिस्प्ले चाहने वाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है। हालांकि यह स्मार्टफोन वर्तमान समय के भी सभी जरूरतों को पूरा करने में भी सक्षम है।
नए Nothing फोन को अपडेटेड फ्रंट कैमरा, तेज चार्जिंग, और Phone (2a) की तुलना में बेहतर प्रदर्शन के साथ पेश किया गया है। हालांकि, इसका डिजाइन और Glyph Interface वही है जो Phone (2a) में दिया गया है।
सेल्फ़ी लवर के लिए बेस्ट
कंपनी नथिंग ने इस फोन के रेयर साइड में 50MP कैमरा दिया हुआ है जो कैमरा सैमसंग GN9 प्राइमेरी सेन्सर के साथ OIS, EIS, 10x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करता है। साथ ही 50MP सैमसंग JN1 अल्ट्र-वाइड कैमरा भी दिया गया है, देखा जाए तो आपको पीछे की ओर वर्टिकली डूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।
फ्रन्ट की बात करे तो आपको 50MP सैमसंग J1 का सेल्फ़ी कैमरा कंपनी ने दी हुई है।
मिलता है बड़ा डिस्प्ले
डिस्प्ले किसी भी स्मार्टफोन का बहुत ही महत्वपूर्ण स्पेक होता है क्योंकि बेहतर विजुअल लिए शानदार क्वालिटी का डिस्प्ले आवश्यक होता है। ऐसे में कंपनी ने 6.7-इंच फूल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह स्मार्टफोन कड़ी धूप में भी बेहतर विसिबलिटी प्रदान करता है क्योंकि डिस्प्ले 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
परफॉरमेंस के मामले में भी दमदार
यह स्मार्टफोन कैमरा, दिसप्ले के साथ-साथ परफॉरमेंस के मामले में भी जबरदस्त है। क्योंकि नथिंग निर्माताओ ने इसमे ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7350 Pro चिपसेट को शामिल किया है और गेमिंग के दौरान बेहतर कलर ऐडजस्टमेंट के लिए ARM Mali-G610 MC4 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी जोड़ा गया है।
लंबे समय तक बैटरी बैकअप
यह फोन एक बार चार्ज करने पर सामान्य उपयोग में पूरे दिन चल सकता है। इसमें 5000 mAh की लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जो फूल चार्ज होने पर शानदार बैकअप प्रदान करती है। इसके साथ-साथ बार-बार चार्ज करने की झंझट से बचाने के लिए 50W का फास्ट चार्जर भी शामिल किया गया है। जी हां, Nothing ने इसमें USB टाइप C केबल के साथ 50W का फास्ट चार्जर दिया है, जिससे बैटरी तेजी से चार्ज होती है।
फोन लेने के लिए कितने का बजट होना चाहिए
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट 8GB + 256GB है, जिसकी कीमत 27,999 रुपये रखी गई है, जबकि दूसरा वेरिएंट 12GB + 256GB है, जिसे 29,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। इसके साथ ही, इस फोन पर सभी बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर 2000 रुपये की छूट भी दी जा रही है।