भारत सरकार Driving License को लेकर कई नियम और शर्ते अब तक बना चुकी है, जो अभी देश में सुचारु रूप से संचालित किए जा रहे है। जब DL की बात आती है तो सबसे पहला शर्त उम्र, क्योंकि गियर रहित दोपहिया वाहनों, मोटरकार, ट्रैक्टर और अन्य गैर-परिवहन वाहनों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष है वही पर परिवहन वाहनों के लिए, व्यक्ति की आयु 20 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
आपको बताना चाहेंगे की उम्र के लिहाज से अप्लाइ के योग्य होने के बाद भी आप डायरेक्ट DL अप्लाइ नहीं कर सकते, DL के पहले आपको LL यानि लर्निंग लाइसेन्स अप्लाइ करना पड़ता है। जिसके बाद ड्राइविंग लाइसेन्स अप्लाइ कर सकते है। तो आइए जानते है की Learning License (LL) को घर बैठे कैसे बनवाए।
लर्निंग लाइसेन्स क्या होता है ?
भारत में लर्निंग लाइसेंस (Learning License) एक अस्थायी लाइसेंस है जो किसी व्यक्ति को वाहन चलाना सीखने और अपने ड्राइविंग कौशल में सुधार करने के लिए दिया जाता है। यह लाइसेंस व्यक्ति को सड़कों पर वाहन चलाने की अनुमति देता है ताकि वह वास्तविक ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) के लिए तैयार हो सके।
लर्निंग लाइसेंस की वैधता अवधि 6 महीने होती है, जिसके दौरान व्यक्ति को ड्राइविंग की प्रैक्टिस करनी होती है। वाहन चलाते समय “L” का निशान लगाना अनिवार्य है ताकि अन्य लोग समझ सकें कि वह एक लर्नर है।
लर्निंग लाइसेन्स कैसे अप्लाइ करे
लर्निंग लाइसेंस आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण स्टेप्स:
परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाएं: https://parivahan.gov.in/ – वेबसाइट को गूगल पर सर्च करे।
अपने राज्य का चयन करें: डैश्बोर्ड खुलने के बाद अपने निवास राज्य का चयन करें।
नए लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें: यह विकल्प आमतौर पर “लर्निंग लाइसेंस” मेनू के अंतर्गत होता है या राज्य चयन करने के पश्चात नए पेज पर पहले नंबर पर दिख जाएगा।
आवेदन फॉर्म भरें: आपको 7 स्टेप्स दिखेंगे जिसके नीचे कन्टिन्यू का बटन होगा उसपर क्लिक कर दे। इसके बाद नए पेज पर आधार ऑथेन्टीकेशन पर क्लिक करे और आधार कार्ड वेरफाइ कर ले OTP के मध्यम से।
दस्तावेज़ अपलोड करें: इसके बाद सही व्यक्तिगत जानकारी, पता और अन्य आवश्यक डिटेल्स भरें। जिसमे आयु प्रमाण, पते का प्रमाण और पासपोर्ट आकार की तस्वीरों की स्कैन की हुई प्रतियां अपलोड करनी होगी।
टेस्ट स्लॉट बुक करें: इसके बाद लर्निंग लाइसेंस टेस्ट के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करे अपने सुविधा अनुसार।
शुल्क का भुगतान करें: ऑनलाइन निर्धारित शुल्क का भुगतान करें।
अनलाइन टेस्ट: यह टेस्ट अनलाइन विडिओ कॉन्फरेंसिंग के तहत सम्पूर्ण होगा। इस टेस्ट में आपको यातायात से संबंधित सवालों का जवाब देना होगा निर्धारित समय में।
यदि आप सभी सवालों का सही जवाब देते है तो आपको LL दे दिया जाएगा। जिसके बाद महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे – LL, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो और अन्य को लेकर अपने शहर के RTO ऑफिस चले जाए, जहा पर फिज़िकल ड्राइविंग टेस्ट करवाया जाएगा। लेकिन RTO ऑफिस जाने से पहले आपको अनलाइन ही टेस्ट की तारीख चुननी होगी।