One Plus Free Screen Change: हमारे हाथ से स्मार्टफोन का गिरना आम बात है, अक्सर कोई ज्यादा नुक्सान भी नहीं होता लेकिन कभी-कभी इस तरह गिर जाते है जिससे स्क्रीन पूरी टूट जाती है या क्रैक आ जाते है तो ऐसे में नए डिस्प्ले लगवाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता।
ऐसे में वनप्लस यूजरो के लिए बड़ी खुसखबरी, फ्री में डिस्प्ले बदलवाने को लेकर सामने आई है। परंतु यह खुशखबरी सभी यूजरो के लिए नहीं चूँकि चुनिंदा मॉडलों के ही स्क्रीन बदले जाएंगे। तो आइए जानते है की क्यों फ्री में स्क्रीन बदलने की नौबत आई और साथ ही कौन-कौन से मॉडल्स शामिल हैं।
क्या कारण है ?
वैसे फ्री में तो कॉम्पनीया ग्राहकों को कुछ नहीं देती यदि उनका घाटा हो। लेकिन फ्री में स्क्रीन बदलना, बहुत बड़ी खबर है और यह दर्शाता है की कंपनी की तरफ से कोई गड़बड़ी हुई है। दरअसल कई वनप्लस फोन में ग्रीन लाइन की समस्या आ रही है जिसे कई सारे यूजरो ने बड़े पैमाने पर सामना किया। तो चलिए मॉडल्स के नाम और शर्ते जानते है।
One Plus Free Screen Change कौनसे मॉडल्स शामिल
मॉडल्स या सीरीज पर जाने से पहले आपको बता दे की फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट को भारत में वनप्लस के “रेड केबल क्लब लॉयल्टी प्रोग्राम” में देखा गया है। इस ऑफर के अनुसार यदि आपके पास वनप्लस 8 Pro, वनप्लस 8T, वनप्लस 9, वनप्लस 9R मे से कोई भी स्मार्टफोन है तो सर्विस सेंटर में सफाई के साथ फ्री स्क्रीन अपग्रेड का दावा कर सकते है।
किन-किन शर्तों को मानना पड़ेगा
फ्री में स्क्रीन चेंज करवाने के लिए आपको कुछ शर्तों को मानना पड़ेगा। ऐसे में अपको बताना चाहेंगे की फोन किसी भी तरह से डैमेज नहीं होना चाहिए और थर्ड पार्टी ने इससे पहले फोन की स्क्रीन नहीं बदली हो। और एंड्रॉयड अथॉरिटी के एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्क्रीन अपग्रेड के साथ, वनप्लस उपयोगकर्ता को एक “अड्वान्स डिस्प्ले पैनल” भी मिलेगा।
नोट: यह फ्री स्किन अपग्रेड AMOLED डिस्प्ले पर आने वाली हरी लाइन जैसे समस्याओ को रोकने के लिए है। और यह उन स्मार्टफोन में लागू नहीं होता जो पहले ही डैमेज हो चुके है। यदि आपके पास ऊपर दिए गए स्मार्टफोन है तो जब चाहे आप आंपने नजदीकी वनप्लस के आधिकारिक सर्विस सेंटर जाकर बदलवा सकते है। और हा अभी आपका फोन ठीक है तो भी इस ऑफर का दावा कर ले वरना आने वाले समय में यह समस्या आपके भी स्मार्टफोन में देखने को मिल सकता है।