मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट 23 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस बजट में निर्मला सीतारमण ने कई घोषणा की. वही देश के बेरोजगार युवाओं के लिए भी बड़ी घोषणा की गई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट घोषणा के दौरान देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने हेतु इंटर्नशिप योजना-PM Internship Yojana का ऐलान किया. चलिए हम आपको आसान शब्दों में बताते हैं की इंटर्नशिप योजना क्या है? और युवाओं को इसका फायदा कैसे मिलेगा.
PM Internship Scheme 2024
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को देश का यूनियन बजट पेश करते हुए देश के बेरोजगार युवाओं को बड़ी सौगात दी है. देश के युवाओं के लिए “प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना” की घोषणा की है. इस योजना के तहत भारत की 500 टॉप कंपनियों में 1 करोड़ विद्यार्थियों को इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा. इस इंटर्नशिप के दौरान चयनित युवाओं को सरकार हर महीने 5000 की सैलरी या भत्ता देगी. वही इस योजना के तहत विद्यार्थी की इंटर्नशिप पूरी होने के बाद सरकार एकमुश्त 6000 रूपए की आर्थिक सहायता करेगी.
इंटर्नशिप योजना से युवाओं को मिलने वाला लाभ
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत भारत की टॉप 500 कंपनियों में युवाओं को इंटर्नशिप दी जाएगी.
- योजना के तहत करीब 1 करोड़ विद्यार्थियों को इंटर्नशिप करने का सुनहरा अवसर पर मिलेगा.
- इंटर्नशिप के लिए चयनित युवा अपनी स्किल्स को बढ़ा सकते हैं तथा अपने करियर को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.
- चयनित युवाओं को इंटर्नशिप के दौरान प्रतिमाह ₹5000 भत्ता दिया जाएगा.
- इस योजना के लिए सरकार 6000 रुपये ग्रांट देगी।
- कंपनी CSR फंड से 6000 रुपये मंथली अलाउएंस में देगी।
- केंद्रीय बजट 2024 में इस योजना के लिए 1.48 लाख करोड रुपए का बजट आवंटित किया गया है.
यह विद्यार्थी होंगे PM Internship Yojana के लिए अयोग्य
- ऐसे कैंडिडेट जो आईआईटी, आईआईएम, IISER से पास पाउट हैं।
- जिनके पास सीए या सीएमए जैसी डिग्री है
- परिवार का कोई सदस्य अगर सरकारी कर्मचारी है
- इनकम टैक्स के दायरे में आता है.