PM Kisan Samman Nidhi 17th Installment Released: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. मोदी 3.0 की सरकार (Modi 3.0 Government) बनते ही सबसे पहले देश के किसानों को बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके बाद सभी लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में योजना की 17वीं किस्त के ₹2000 जारी कर दिए गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से 9.5 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा. अगर आप अभी प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थी है, तो जल्द ही आपके बैंक का खातों में ₹2000 जमा किए जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए और किसानों से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए कहा है कि हम किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, कृषि क्षेत्र के लिए और काम करते रहेंगे.
करोड़ों किसान कर रहे थे 17वीं किस्त का इंतजार
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े करोड़ों किसान ₹2000 रूपए की किस्त जारी होने का लगातार चार महीना से इंतजार कर रहे हैं. इस बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 9.3 करोड़ किसानों को ₹2000 के राशि ट्रांसफर करेंगे. इसके लिए सरकार करीब 20,000 करोड़ रुपये का खर्च उठाएगी.
देश के किसानों को सालाना ₹6,000 की आर्थिक मदद
केंद्र सरकार द्वारा 2015 में किसानों की आर्थिक सहायता करने हेतु पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत लघु एवं सीमांत किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक मदद दी जाती है. यह ₹6000 की राशि किसानों के बैंक खातों में 4 महीने के अंतराल में ₹2000 की किस्त के रूप में जमा की जाती है.