ये है इलेक्ट्रिक स्कूटरों का SUV..! जबरदस्त फीचर्स, पावरफुल परफॉर्मेंस और 161 किलोमीटर की रेंज

भारतीय बाजार में कुछ गिनी चुनी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनीयां है, जिसका पहला ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने के बाद काफी पॉपुलर और लोकप्रियता हासिल करता हो. बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्ट-अप रिवर (River) एक ऐसी ही कंपनी है जिसका पहला ही इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लांच होने के बाद धूम मचा रहा है. कम्पनी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर “Indie River” भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर खूबसूरत डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आता है. Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर को “स्कूटरों का SUV” कहा जाता है.

यह पढ़े:- ना चार्जिंग का झंझट, ना पेट्रोल की टेंशन.. हाइब्रिड कार मचा रही धमाल

डिज़ाइन

रिवर इंडी ई-स्कूटर की डिज़ाइन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अन्य भारतीय बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग बनाते हैं. इस स्कूटर में सामने की तरफ दी गयी बेहद यूनिक डबल पॉड एलईडी हेडलाइट सेटअप काफी मस्कुलर दिखाई है. इसका डिजाइन इसे एक बड़े स्कूटर होने का लुक देता है. कंपनी का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर रफ एंड टफ इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो की मजबूत फ्रेम के साथ बनाया गया है.

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

फीचर्स 

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में बात कर तो इसमें टर्न इंडिकेटर, ड्यूल पॉड एलईडी हेडलाइट और फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, आराम से बैठने के लिए लंबी और चौड़ी सीट, 20ʺ चौड़ा अल्ट्रा-फ्लैट फ्लोरबोर्ड, ग्रैब्राइल, क्रैश गार्ड, 14-इंच के बड़े अलॉय व्हील्स, 43-लीटर का स्टोरेज स्पेस, 12 लीटर लॉक करने योग्य ग्लोव बॉक्स USB चार्जर के साथ और फुल डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

बैटरी और रेंज?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैट्री कैपेसिटी के बारे में बात करें तो इसमें कंपनी ने 4 kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया है, जो की सिंगल चार्ज में 161 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है. जो की 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 3.7 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है. चार्जिंग समय की बात कर तो यह 0 से 80% सिर्फ 5 घंटे में चार्ज होता है. रिवर इंडी (River Indie) में 6.7 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है, जो 8.9bhp की पावर और 26nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

क़ीमत

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारत में कीमत 1.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है। अगर आप इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं.

Leave a comment

Join WhatsApp!