नया महीना शुरू होते ही देश में कई बदलाव देखने को मिलते हैं जो कि आम आदमी के जेब पर असर दिखता है. ऐसे में आज से जुलाई का महीना शुरू हो गया है और देश में कई बड़े बदलाव हुए हैं, जिनकी जानकारी आम नागरिक को होना चाहिए. इसलिए इस लेख में हम आपको 1 जुलाई 2024 से देश में हुए मुख्य बदलावों के बारे में जानकारी देंगे.
LPG Price 1 July : LPG के दाम घटे
देश में 1 जुलाई से एलपीजी गैस सिलेंडर की प्राइस में कटौती की गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया है, जो की 1 जुलाई 2024 से लागू हो गया है. इस बार 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में कटौती की गई है. दिल्ली में जहाँ गैस सिलेंडर के दाम 1676 थे, वही ₹30 घटकर 1 जुलाई 2024 से 1646 का कर दिया गया है. वहीँ कोलकाता में 1787 की जगह 1756 रुपये, चेन्नई में आज से 1840.50 रुपये की जगह 1809.50 रुपये और मुंबई में 1629 रुपये की जगह 1598 रुपये हो गया है.
Sim Card पोर्ट कराने का नियम
यह दूसरा बड़ा बदलाव मोबाइल इस्तेमाल करने वालों के लिए है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण द्वारा सिम कार्ड के नियमों में 1 जुलाई से बदलाव किया गया है. यह बदलाव यूजर द्वारा मोबाइल नंबर को पोर्ट करने के नियमों में हुआ है. अगर कोई भी यूजर सिम कार्ड चोरी होने या खराब होने या फिर एक कंपनी में दूसरी कंपनी में पोर्ट करवाना चाहता है तो नए नियमों के अनुसार मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के लिए अब 7 दिन का इंतजार करना होगा. इस नियम को लागू करने का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन फ्रॉड को रोकना है.
टेलीकॉम कंपनियों ने महंगे किए अपने रिचार्ज प्लान
अब मोबाइल का इस्तेमाल करना थोड़ा महंगा पड़ेगा, क्योंकि भारत के सभी टेलीकॉम कंपनियों ने मोबाइल रिचार्ज प्लान को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. जिओ, एयरटेल और वोडाफोन जैसे कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान की कीमत को 12% से 25% तक की बढ़ोतरी कर रहे हैं. यह नए रिचार्ज प्लान 3 और 4 जुलाई से लागू हो जाएंगे.
जुलाई में 12 दिन बैंक रहेंगे बंद (Bank Holiday July)
अगर आप बैंक से ज्यादा लेनदेन करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. क्योंकि रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा जारी किए गए बैंक हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक जुलाई महीने में 12 दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी रहेगी, जिसमें कई त्यौहार एवं आयोजन शामिल है. इसमें शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल है. इसलिए बैंक में अगर आपका कोई भी काम है तो आप उसे समय से पहले ही निपट ले.