Suzuki India ने 4 लाख स्कूटरों को बुलाया वापस! तीन मॉडल शामिल, कही आपके पास भी तो नहीं- देखे डिटेल्स

यदि आपके पास भी Suzuki India की स्कूटर है तो यह खबर आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। क्योंकि हाई-टेंशन कार्ड से संबंधित समस्या के कारण सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली Suzuki Access 125 की 2,64,000 यूनिट स्कूटरों को वापस बुलाया गया है, साथ ही दो और भी मॉडल्स हैं। यह समस्या 30 अप्रैल 2022 और 3 दिसम्बर 2022 के बीच निर्मित स्कूटरों में हैं। इसके अलावा सुज़ुकी कंपनी ने V-Storm 800 DE को भी नोटिस जारी करके वापस बुलाया है लेकिन इसके पीछे का कारण अभी तक सारोजनिक नहीं किया गया हैं।

कौन-कौन से मॉडल है, शामिल

recall model of suzuki
ये रहे तीन मॉडल्स

इग्निशन कॉईल पर हाई-टेंशन कॉर्ड को जोड़े जाने से सुज़ुकी एक्सेस 125, सुज़ुकी बर्गमन स्ट्रीट 125 और सुज़ुकी एवेनिस 125 जैसे तीन अलग-अलग स्कूटर मॉडल्स में समस्या देखने को मिली जिससे कंपनी ने इनको वापस बुलाया। आपको बता दे की टोटल 388,391 यूनिट्स को रिकाल किया गया है जिसमे Suzuki Access 125 की 263,788 यूनिटस्, Burgman Street 125 की 72,025 यूनिट्स और Suzuki Avenis 125 की 52,578 यूनिट्स शामिल हैं।

Suzuki India ने क्यों बुलाया वापस ?

हिंदुस्तान ऑटो में छपे खबर के अनुसार सुझुकी कंपनी ने अपने स्कूटरों में एक खामी के कारण उन्हें वापस बुलाने का नोटिस जारी किया है। इस प्रॉब्लम का संबंध इग्निशन कॉइल में लगे एक ख़राब हाई-टेंशन तार से है। क्योंकि यह तार ड्रॉइंग आवश्यकताओं (NG) को पूरा नहीं करता है और इसे इंजन में जोड़ा गया था। स्कूटर चलाते वक्त इंजन के चलने पर होने वाले कंपन से यह तार बार-बार मुड़ने से टूट सकता है, जिससे इंजन बंद हो सकता है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

और तो और, यदि यह टूटा हुआ हाई-टेंशन कॉर्ड पानी के संपर्क में आता है, तो इससे इन स्कूटरो के स्पीड सेंसर और थ्रॉटल पोजिशन सेंसर पूरी तरह से खराब हो सकते हैं। जिसका परिणाम स्पीड डिस्प्ले का काम करना बंद है या स्कूटर स्टार्ट न होने के रूप में देखा जा सकता हैं। इन समस्या के कारण कंपनी ने प्रभावित मॉडल्स को वापस बुलाने का निर्णय लिया है।

आज के डेट में क्या हैं इनकी कीमते 

सुज़ुकी एक्सेस 125 स्कूटर का दिल्ली में ऑन रोड कीमत 96,863 रुपए हैं, दूसरे नंबर पर बर्गमन स्ट्रीट 125 का ऑन रोड कीमत दिल्ली शहर में ही 1,12,625 रुपए है और अंत में सुज़ुकी एवेनिस का ऑन रोड कीमत 1,06,022 रुपए हैं। ये सारे कीमतों शुरुआती मॉडल्स के हैं और आपको बताना चाहेंगे की सुज़ुकी की Suzuki Access 125 स्कूटर कंपनी की पोर्ट्फोलीओ (Suzuki India) में टॉप सेलिंग स्कूटर हैं। इसी सफलता को देखते हुए कंपनी आने वाले दिनों में बर्गमन स्ट्रीट 125 को इलेक्ट्रिक वर्ज़न में लाने जा रही है।

Leave a comment

Join WhatsApp!