भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर चाहे वह EV सेगमेंट हो या फिर ICE सेगमेंट दोनों ही सेगमेंट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपना दबदबा कायम कर रखा है. टाटा मोटर्स की मोस्ट अवेटेड देश की पहली कूपे-स्टाइल एसयूवी टाटा कर्व EV (Curvv EV) 7 अगस्त 2024 को भारतीय बाजार में धमाका मचाने वाली है. कंपनी टाटा कर्व को EV सेगमेंट और ICE (पेट्रोल-डीजल) सेगमेंट दोनों में ही एक साथ लॉन्च करेगी. दिलचस्प बात यह है कि इस सेगमेंट में मार्केट में अभी तक कोई भी कूपे-स्टाइल एसयूवी मौजूद नहीं है. इसीलिए कंपनी के लिए मार्केट में टाटा कर्व कार के लिए कोई प्रतिद्वंदी भी नहीं होगा. भारतीय बाजार में लॉन्च होने से पहले Curvv EV से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी है. जिनके बारे में यहां पर डिटेल में बताया गया है.
बैटरी पैक और रेंज
भारतीय बाजार में लॉन्च होने से पहले Tata Curvv EV से जुड़ी कुछ जानकारियां जैसे की बैटरी पैक और रेंज का खुलासा हुआ है. बता दे की Curvv EV दो बैटरी पर एक विकल्प के साथ आएगी, जिसमें ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से और रेंज के अनुसार बैटरी विकल्प चुन सकता है. बताया जा रहा है कि Tata Curvv EV का टॉप वैरियंट 55kWh बैटरी पैक के साथ आएगा, जो की एक बार चार्ज होने पर 500 से 600 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा. हालांकि इसकी रियल वर्ल्ड रेंज कार लांच होने के बाद ही पता चल पाएगी.
फीचर्स
Tata Curvv EV से हरमन कार्डन की 12-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑडियो सेटअप में JBL के 9-स्पीकर, केबिन में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस चार्जर, वायरलेस कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, मूड लाइटिंग. पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे एडवांस फीचर्स शामिल होंगे।
सुरक्षा और मजबूती कर रखा है पूरा ध्यान
बता दे की टाटा की कारें मजबूती के लिए जानी जाती है. टाटा मोटर्स की अधिकतर कारें 5 स्टार रेटिंग के साथ आती है. कुछ दिनों पहले ही टाटा कर्व इलेक्ट्रिक कार को लेकर भी क्रैश टेस्ट रिपोर्ट लीक हुई थी. इस रिपोर्ट में Tata Curvv EV ने क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल कर शानदार प्रदर्शन हासिल किया था. टाटा मोटर्स सेफ्टी के मामले में हमेशा सही अव्वल रहे हैं.
इसके अलावा सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल-डिस्क ब्रेक और टाटा की iRA 2.0 कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, लेवल-2 ADAS भी दिया जाएगा।