इंतजार खत्म! मार्केट में गर्दा उड़ाने आ गई कूपे SUV TATA Curvv….कीमत, फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन्स

भारत की विश्वशनीय कार निर्माता टाटा ने अपने पोर्ट्फोलीओ को बढ़ाते हुए 7 अगस्त को 2 शानदार प्रोडक्ट भारतीय मार्केट में पेश कर दिए है। जिसका नाम TATA curvv है यह दो ट्रिम्स में पेश की गई है, पहला ICE जो पेट्रोल, डीजल एवं CNG पर आधारित होगी और दूसरा EV जो बिजली पर निर्भर होगी। कंपनी ने अपने लॉन्च ईवेंट में इसकी कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और बुकिंग तारीख के बारे में बता दिया है। आइए, इस SUV Coupe के आवश्यक विवरण को जानते है।

कब से शुरू हो रही बुकिंग?

TATA Curvv electric version

बुकिंग के बारे में बताने से पहले आपको याद दिलाना चाहेंगे की कंपनी ने इसे दो ट्रिम्स में पेश किया है – ICE और EV। तो आज के लॉन्च ईवेंट में दोनों को शोकेश किया गया परंतु लॉन्च केवल TATA Curvv EV को ही किया गया है। टाटा मोटर्स पैसेंजर वीइकल एवं इलेक्ट्रिक पैसेंजर वीइकल के मैनिजिंग डायरेक्टर शैलेश चन्द्रा ने बताया की इसकी बुकिंग 12 अगस्त से शुरू होगी और 14 अगस्त से टेस्ट ड्राइव के लिए भी अनुमति दी जाएगी।

TATA Curvv डिटेल्स

हालांकि लॉन्च तो केवल TATA curvv EV को ही किया गया है। लेकिन शैलेश चन्द्रा जी ने ICE के इंजन डिटेल्स, फीचर्स और EV के रेंज, वेरिएंट, कीमत, फीचर्स के साथ और जानकारीया साझा की है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

ऐसे में आपको बताना चाहेंगे की TATA curvv EV में दो बैटरी पैक – 45 kWh और 55kWh विकल्प दिए गए है जो मिनमम 500 km की रेंज निकाल कर देंगी। इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे बड़ी समस्या रेंज के बाद चार्जिंग की आती है, अक्सर 5-7 घंटे चार्जिंग में लगते ही लगते है। परंतु यह इलेक्ट्रिक कार 70 kW चार्जर से मात्र 40 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी।

ICE की बात करे तो कंपनी ने इसमे 1.2 लीटर TGDi पेट्रोल इंजन दिया हुआ है, जिसके पावर एवं टॉर्क के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि TATA curvv ICE 2 सितंबर को लॉन्च होगी। आपको बताना चाहेंगे की यह केवल पेट्रोल के साथ नहीं बल्कि डीजल इंजन के साथ भी लॉन्च की जाएगी और इसमें मैनुअल नहीं बल्कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिसन दिया जाएगा।

6 एयर बैग, डिजिटल क्लस्टर जैसे फीचरो से लैस

फीचर्स की बात करे तो आपको इसमे 6 एयर बैग, डिजिटल क्लस्टर, LEVEL 2 ADAS, 360 डिग्री कैमरा, फोर स्पोक स्टिरिंग व्हील, JBL साउन्ड सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले है।

इक्स्टीरीअर डिजाइन के अंतर्गत रंगों को लेकर आपको बताना चाहेंगे की कंपनी ने ICE को 6 कलर ऑप्शन और EV को 5 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।

काफी किफायती कीमत पर लॉन्च हुई कर्व

Curvv EV को टाटा मोटर्स ने 17.49 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 21.99 लाख रुपए रखी गई है। EV को कंपनी ने टोटल 5 वेरिएंट में लॉन्च किया है। ICE के कीमतों के बारे में अभी बता पाना मुश्किल है, ऐसे में लॉन्च डेट को ही पता चलेगा। और हाँ, यह कीमते एक्स-शोरूम के होंगी।

Leave a comment

Join WhatsApp!