TATA के BSNL से हाथ मिलाते ही शुरू किया 5G नेटवर्क का ट्रायल, अब Airtel और Jio का खेल खत्म? जानिए

कुछ साल पहले JIO का 84 दिन का रिचार्ज प्लान (Data: 1.5GB/Day) ₹399 का था उसे कुछ समय बाद ₹666 का कर दिया गया था, अब फिर से पिछले महीने जब कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महँगे किए तो, वही प्लान ₹700 से भी ज्यादा का हो गया है। जिसके बाद से लगातार यूजर प्राइवेट टेलिकॉम कंपनी से सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL की तरफ स्विच हो रहे हैं।

टेलिकॉम कंपनियों की इसी तरह की मनमानी को रोकने के लिए टाटा ने इस फील्ड में कदम रखा है। जिसमें टाटा ने BSNL के साथ लगभग 15 हजार करोड़ रूपये की डील की है। जिसके चलते यूज़र्स काफी खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि, अब BSNL और ज्यादा तेजी से 4G सेवाएं पूरे देश में पहुँचा सकेगा।

ऐसी अफवाओं पर न दे ध्यान –

जैसे ही TATA और BSNL के बीच डील की बात सामने आई तो, इंटरनेट पर काफी ऐसे पोस्ट्स वायरल होने लगे जिसमें बताया जा रहा है की, BSNL को टाटा ने खरीद लिया है, जबकि इस बात में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है। आपको बता दें की टाटा कम्पनी ने केवल BSNL कंपनी में निवेश किया है। यह डील डेटा सेंटर्स स्थापित करने को लेकर हुई है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

अब गांव-गांव तक पहुँचेगा फ़ास्ट इंटरनेट –

अब तक BSNL कुछ गिने-चुने शहरों तक की 4G सेवाएँ पहुँचा पा रहा था और गावों में अभी तक लोग BSNL का 3G स्लो स्पीड इंटनेट ही यूज़ कर सकते थे लेकिन, इस डील में यह साफ़ हो गया है की अब देश के गावों तक भी BSNL फ़ास्ट इंटरनेट की सुविधा पहुंचाई जाएगी। यह सुविधा शुरुआत में एक हजार गावों के लिए होगी। ख़ुशी की बात यह है की इसका ट्रायल भी शुरू हो गया है।

अब BSNL केवल 4G तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि, आने वाले कुछ दिनों में BSNL 5G के ट्रायल भी बड़े सिटीज़ में शुरू हो जाएंगे। इस डील से अपनी मनमानी कर रही प्रावेट कंपनियों को भी अपने रिचार्ज प्लान सस्ते करने पड़ सकते हैं।

Leave a comment

Join WhatsApp!