“TRAI” दे रहा है 3 महीने का “Free recharge”, जानिए पूरी ख़बर

इन्‍टरनेट आज के दौर में लोगो की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है। जब से जियो समेत लगभग सभी टेलीकॉम आपरेटरो ने मोबाइल रिचार्ज की कीमतो में इजाफा किया है, तब से इन्‍टरनेट यूजर्स मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी नाराजगी जता रहे है।

इन्‍टरनेट के महंगे हो जाने के बाद अब लोग इस जुगाड़ में लगे है कि उन्‍हे कही से भी इन्‍टरनेट फ्री में मिल जाये। इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक स्‍क्रीनशॉट तेजी से वाइरल हो रहा है। इस स्‍क्रीन शॉट में ये दावा किया जा रहा है कि “भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण यानि कि TRAI” 3 महीने के लिए मोबाइल यूजर्स को फ्री में रिचार्ज कर रहे है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई मैसेज आया है तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। इस लेख में हम आपको इस स्‍क्रीन शॉट को लेकर पूरी जानकारी देने वाले है।

पूरी तरह से फर्जी है दावा

आपको पता दे कि 3 महीने के लिए फ्री इन्‍टरनेट रिचार्ज का दावा करने वाला जो स्‍क्रीनशॉट इन्‍टरनेट पर वाइरल हो रहा है। वो पूरी तरह से फर्जी है। जब आप इस स्‍क्रीनशॉट के लिंक पर क्लिक करोगे तो आपको ये लिंक आपको TRAI की आफिशियल वेबसाइड पर नही ले जायेगा। अगर आप इस जानकारी की जाच करने के लिए TRAI की वेबसाइड पर जायेगे तो आपको वहा पर भी इसको लेकर कोई भी नोटिस नही मिलेगा।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

आपके साथ हो सकती है धोखाधड़ी

आनलाइन इन्‍टरनेट पर पैसो की धोखाधड़ी के ऑनलाइन स्‍कैम काफी ज्‍यादा बढ़ गये है। ऐसे में अगर आपके इस तरह कोई भी लिंक या स्‍क्रीन शॉट आता है तो आपको उस पर क्लिक करने से बचना चाहिए। कोई भी ऐसी जानकारी जिसमे पैसो का लेन देन होता हो। उसपर आपको तभी यकीन करना चाहिए जब किसी आधिकारिक वेबसाइड पर वो जानकारी मौजूद है। आपकी जरा सी भी लापरवाही आपके लिए बहुत भारी पड़ सकती है इसलिए जानकार बने और धोखाधड़ी से बचे रहे।

Leave a comment

Join WhatsApp!