Activa से लाख गुना बेहतर है TVS की 50km माइलेज देने वाली ये शानदार स्कूटर, देखे कीमत

HONDA ACTIVA को भारत में सभी जानते है लेकिन वर्तमान समय में होंडा एक्टिवा से काफी बेहतर स्कूटर भारतीय बाजार में मौजूद है। जो होंडा की एक्टिवा से न केवल सस्ती है बल्कि परफॉरमेंस के मामले में भी बेहतर है। यह स्कूटर भारत की विश्वशनीय ब्रांड TVS की TVS Jupiter है। यदि आप एक ऐसे स्कूटर की तलाश में है जिसे काफी कम दाम में खरीदा जा सके और खरीदने के बात फिजूल खर्चे भी न करवाए तो टीवीएस की जुपिटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

लेकिन खरीदने से पहले इसके कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और जमीनी तौर पर माइलेज को जानना आवश्यक है। ऐसे में इन जानकारियों के लिए आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं क्योंकि आगे सब कुछ बताया है।

फोन चार्जिंग जैसे शानदार फीचर्स

TVS जुपिटर में कंपनी ने भारतीय ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए शानदार फीचरो को शामिल किया है। जिसमें नंबर वन पर USB चार्जिंग पोर्ट जिससे चलते सफर में फोन आसानी से चार्ज किया जा सकता है, आपको बता दे की पहले यह फीचर केवल फोर व्हीलर में देखने को मिलती थी। इसके अलावा LED टेल लाइट, LED हेड्लाइट, बल्ब टर्न इन्डिकेटर रात में बेहतर दिखाई पड़ने के लिए दिया गया है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !

बेहतर कंट्रोल के लिए सिंगक्रनाइज़ ब्रेकिंग सिस्टम (एक ऐसी तकनीक है जो वाहन के दोनों पहियों के ब्रेक को एक साथ लगाती है।), आधुनिक तकनिकियो पर आधारित डिजिटल इन्स्ट्रमन्ट कॉनसोल, कॉल एवं SMS अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन खूबया भी इस स्कूटर में देखने को मिलती है।

परफॉरमेंस के मामले में एक्टिवा से बेहतर

कंपनी TVS Jupiter में 109.7 cc का इंजन दी हुई है जो 7.88 PS की पावर और 8.8 Nm का टॉर्क जनरेट करती है जबकि एक्टिवा 7.79 PS की पावर और 8.84 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इंजन को अच्छे से पर्फॉर्म करने के लिए कंपनी ने एयर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया हुआ है।

माइलेज की बात करे तो ARAI द्वारा प्रमाणित सिंगल राइडिंग पर 50 kmpl है। लेकिन जमीनी तौर पर इससे हमेशा कम ही देखा गया है। एक और बात आपको बता दे की माइलेज रोड कन्डिशन, रख-रखाव और चलाने के तरीके पर निर्भर करता है।

एक्टिवा से सस्ती है कीमत

आगे बढ़ने से पहले जान लीजिए की यहा पर दिल्ली शहर की एक्स-शोरूम कीमत की बात होगी। तो ऐसे में हो सकता है की आपके राज्य या शहर में इससे कम या ज्यादा हो।

यह स्कूटर 73,650 रुपए से शुरू होकर 90,573 रुपए की कीमत तक जाती है। ग्राहकों की जरूरत एवं बजट को कंपनी ने देखते हुए इसे अलग-अलग कीमतों के साथ 6 वेरिएन्ट में लॉन्च लॉन्च किया है। तो परफॉरमेंस सबमे एक समान होगा लेकिन कलर एवं फीचर्स में अंतर देखने को मिलेगा।

Leave a comment

Join WhatsApp!