पिछले कुछ सालों में देश और दुनिया में ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी बदलाव देखा गया है. भारत में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में काफी अच्छी मांग दिखी है. इस बदलती ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में नए-नए आविष्कारों के साथ नई टेक्नोलॉजी भारत में पनप रही है. उदाहरण के रूप में बजाज ऑटो भारत में दुनिया की सबसे पहली CNG मोटरसाइकिल 5 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है. इसी तरह से भारत में पुणे में स्थापित एक कंपनी भारत की पहली सोलर कार लॉन्च करने जा रहे हैं.
पुणे में स्थापित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी Vayve Mobility ने “ऑटो एक्सपो 2023” में देश की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली कार ‘ईवा-EVA’ को पेश किया था. कंपनी का यह नया प्रयास / इन्नोवेशंस पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ा कदम है.
यह पढ़े:- प्राइवेट नौकरी करने वाले ले आयें HONDA का ये स्कूटर, ₹2,461 की किस्त, 50Km की माइलेज
कम खर्चे में चलेगी ज्यादा दूरी
आपने पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक से चलने वाली कार तो जरूर देखी होगी, लेकिन अब भारत ने नई तकनीकी के साथ सूरज की रोशनी से चलने वाली / सौर ऊर्जा से चलने वाली कार तैयार कर ली है. Vayve Mobility कंपनी ने यह करिश्मा कर दिखाया है. कंपनी ने सौर ऊर्जा और इलेक्ट्रिक से चलने वाली कार तैयार की है, जो की बेहद कम खर्चे में ही ज्यादा दूरी तय कर पाएगी.
Vayve EVA Solar Car रेंज
Vayve Mobility ने अपनी पहली “Solar Car EVA” में 14kWh बैटरी पैक दिया है, जोकि कार की रूफ पर लगे 150W के सोलर पैनल्स से चार्ज होती है. इसे आप सामान्य घरेलू सॉकेट से भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं. कंपनी द्वारा बताया गया है कि इस सोलर कार की बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 250 किलोमीटर की रेंज से प्राप्त की जा सकती है. इसके अलावा 150W सोलर पैनल कार में डेली 10 से 12 किलोमीटर की रेंज जेनरेट करने में मदद करता है. इस कार को सामान्य घरेलू चार्जर से फुल चार्ज करने में 4 घंटे का समय लगता है.
इसी साल हो सकती है लॉन्च
भारत की पहली सोलर कार लॉन्च के बारे में बात करें तो कंपनी की जानकारी के मुताबिक इसी साल यानी 2024 में कंपनी अपनी पहली सोलर कार EVA को लॉन्च करेगी. कंपनी द्वारा जब EVA Solar Car को लॉन्च किया जाएगा, इसके बाकी फीचर्स और कीमत का खुलासा तभी किया जाएगा.