Electric Scooter खरीदें या Petrol Scooter, जाने इन दोनो में से कौनसा है बेहतर विकल्‍प

अगर आप नया स्‍कूटर खरीदने की सोच रहे है और आपको नही समझ में आ रहा है कि आप Electric Scooter खरीदे या Petrol Scooter तो ये लेख खास आपके बारे में है। इस लेख में हम आपके इस कन्फ्यूजन को दूर करने की कोशिश करेंगे कि आपको Electric Scooter खरीदना चाहिए या पेट्रोल स्‍कूटर।

यह पढ़े:- Electric कार नहीं, Hybrid कारें खरीद रहे लोग, हाइब्रिड कारों को लेकर Budget 2024 में हो सकती है बड़ी घोषणा

Electric Scooter और Petrol Scooter में से कौन है बेहतर

एक जमाना था जब लोग सिर्फ पेट्रोल इंजन वाला स्‍कूटर ही खरीदा करते थे। लेकिन अब जब ई-व्‍हीकल्‍स की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है और पेट्रोल के प्राइज जिस तेजी से बढ़ रहे है। उसके बाद अब लोग काफी तेजी से ई-व्‍हीकल्‍स की तरफ शिफ्ट होने लगे है। इलेक्ट्रिक कार से लेकर ई-बाइक और अब ई-स्‍कूटर की मांग भी बाजार में तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अब ये निर्णय लेना काफी मुश्किल हो गया है कि पेट्रोल स्कूटर या इलेक्ट्रिक स्कूटर में से कौन सा चुना जाए। तो आइए जानते हैं कि दोनों में से आपके लिए कौन सा स्कूटर किफायती रहेगा।

इलेक्ट्रिक व्हीकल ग्रुप से जुड़े !
Electric Scooter खरीदे या Petrol Scooter

आपको कितनी दूर जाने के लिए स्‍कूटर खरीदना है

अगर आप लम्‍बी दूरी जाने के लिए स्‍कूटर खरीद रहे हो तो आपको पेट्रोल स्‍कूटर ही ज्‍यादा सही रहेगा। ई-स्‍कूटर एक बार चार्ज होने के बाद आपको कुछ लिमिटेड दूरी ही ले जा सकता है। ई-स्‍कूटर की रेंज काफी सीमित होती है जिसके बाद इस स्‍कूटर की बैटरी डाउन हो जाती है। जब‍कि पेट्रोल स्‍कूटर में ऐसा नही होता है। पेट्रोल स्‍कूटर के जरिये आप अपने स्‍कूटर के फ्यूल टैंक की क्षमता के अनुसार पेट्रोल भरवाकर कितनी भी दूरी तक जा सकते है।

स्‍कूटर की रनिंग कॉस्ट

अगर आपकी आय काफी सीमित है और आप स्‍कूटर चलाने में होने वाले खर्चे को कम से कम रखना चाहते हो तो आपको ई-स्‍कूटर ही खरीदना चाहिए। ई-स्‍कूटर पेट्रोल स्‍कूटर की तुलना में काफी कम पैसे खर्चा करता है। अगर आप ई-स्‍कूटर खरीदते हो तो आपको अपने स्‍कूटर को चलाने के लिए बहुत ही कम पैसा खर्च करना पड़ता है।

रखरखाव किसका आसान

पेट्रोल स्‍कूटर को मेनटेन करने के लिए आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ता है। इन स्‍कूटरो की समय समय पर सर्विस भी करानी होती है। इसके अलावा ऑयल चेंज और एयर फिल्‍टर की जांच भी करवानी होती है। लेकिन ई-स्‍कूटर में अपने स्‍कूटर के रखरखाव की चिंता काफी कम हो जाती है क्‍योकि इन स्‍कूटरो में बहुत कम मूविंग पार्ट होते है।

पर्यावरण के लिए बेहतर है ई-स्‍कूटर

अगर आप पर्यावरण प्रेमी हो तो आपको ई-स्‍कूटर ही लेना चाहिए। ई-स्‍कूटर में कार्बन एमिएशन ना के बराबर होता है। इन स्‍कूटर में धुआ में नही निकलता है। ऐसे में अगर आप ई-स्‍कूटर चलाते हो तो आप पर्यावरण का काफी कम नुकसान करते हो। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपकी समझ में आ गया होगा कि आप ई-स्‍कूटर और पेट्रोल स्‍कूटर में से कौन से स्‍कूटर खरीदना चाहिए। नया स्‍कूटर खरीदने से पहले आपको इस लेख में बताई गई बातो पर जरूर विचार करना चाहिए।

Leave a comment

Join WhatsApp!