PM Kisan Yojana: देश के सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” की शुरुआत की थी. यह कहना गलत नहीं होगा कि यह योजना देश की सबसे बड़ी योजना है. पीएम किसान योजना के तहत लगभग 10 करोड़ किसानों को आर्थिक मदद दी जा रही है.
24 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की. इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के लघु एवं सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. पीएम किसान योजना के लाभार्थियों को सालाना ₹6000 की आर्थिक मदद मिलती है, जो कि सीधे किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर किए जाते हैं. यह राशि किसानों के बैंक खातों में तीन किस्तों के रूप में हर चार महीने के अंतराल में ₹2000 की किस्त के रूप में जमा किए जाते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत अब तक 16 क़िस्त लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दि गयी है. योजना की आखिरी किस्त यानी 16 किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 फरवरी 2024 को सभी किसानों के बैंक खातों में भेजी गई थी.
देश के करोड़ों किसान अब पीएम किसान योजना की 17वीं क़िस्त जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. सभी लाभार्थी किसान यह जानना चाहते हैं कि योजना की 17वीं क़िस्त (PM Kisan Yojana 17th Installment 2024) कब जारी की जाएगी.
PM Kisan 17th Installment: 17वीं क़िस्त के 2000 की राशि कब जारी होगी?
जैसा कि हमने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत किसानों को ₹6000 की राशि हर 4 महीने के अंतराल में ₹2000 की किस्त के रूप में किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है. केंद्र सरकार द्वारा यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16वीं क़िस्त का भुगतान 28 फरवरी को किया गया था, जिसमें करोड़ों रुपए किसानों के बैंक खाता में ट्रांसफर किए थे. अब योजना की अगली किस्त यानी 17वीं क़िस्त (PM Kisan 17th Installment) 4 महीने के बाद किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. खबरों के मुताबिक पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जून महीने के आखिरी सप्ताह या फिर जुलाई महीने के पहले सप्ताह में जारी की जा सकती है.
चुनाव की वजह से क़िस्त में हो सकती है देरी!
जैसा कि आप जानते हैं कि पूरे देश में चुनावी माहौल चल रहा है. लोकसभा चुनाव के सभी चरण संपन्न हो चुके हैं. सभी राज्यों में सफलतापूर्वक मतदान पूरे हो चुके हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. लोकसभा चुनाव के इस माहौल में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त आने में देरी हो सकती है. हालांकि केंद्र सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना की किस्त को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. यह तो तय है कि योजना की किस्त चुनाव नतीजे के बाद ही जारी की जाएगी.
किस्त जारी होने से पहले कर ले यह काम, वरना वंचित रह सकते हैं योजना के लाभ से
कई योजना के लाभार्थी किसानों की शिकायतें होती है कि उन्हें किस्त के पैसे नहीं मिले हैं. हालांकि इसके कई कारण हो सकते हैं. हालांकि इसका मुख्य कारण पीएम किसान योजना की केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं करने तथा भूमि सत्यापन प्रक्रिया को पूरी नहीं करना हो सकता है. सरकार पहले से ही सभी किसानों को सूचित कर चुकी है की योजना की ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है. ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं होने की वजह से किसान योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं.