मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है. जिसका लाभ राज्य की बेटियों को दिया जाता है. इस योजना से मध्य प्रदेश सरकार राज्य की बेटियों को 1 लाख 43 हजार रुपये की आर्थिक सहायता करती है. अगर आप भी मध्य प्रदेश राज्य की बेटी है, तो आप भी Ladli Laxmi Yojana का लाभ ले सकती है. हम इस लेख में लाडली लक्ष्मी योजना से जुड़ी सभी जानकारी को आपके साथ साझा करेंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा बेटियों को इसी योजना का लाभ मिल सके.
Ladli Lakshmi Yojana : Overview
Name of Scheme | मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना |
State | Madhya Pradesh (MP) |
Article Name | Ladli Lakshmi Yojana 2024 |
Article Category | Sarkari Yojana |
Official Website | ladlilaxmi.mp.gov.in |
Ladli Lakshmi Yojana 2024- मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना
Ladli Lakshmi Yojana की शुरुआत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 1 अप्रैल 2007 को की गई थी. जिसका मुख्य उद्येश्य बालिका जन्म के प्रति जनता मे सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर, स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने और बेटियों को शिक्षा और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की की गई है। इस योजना के तहत बालिका जन्म से लेकर उच्च शिक्षा और विवाह तक बालिकाओं को अलग-अलग चरणों में 21 साल तक 1,43,000 रूपए की आर्थिक सहायता की जाती है. यह योजना बेटियों के उज्जवल भविष्य बनाने के लिए भी कारगर साबित हो रही है.
17 लाख बेटियों को मिल रहा है लाभ
लाड़ली लक्ष्मी योजना आधिकारिक पोर्टल में बताए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक इस योजना में करीब 47,78,486 लाडली बेटियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिनमें से करीब 17 लाख से ज्यादा बेटियों को छात्रवृत्ति दी जा रही है. इसके लिए सरकार ने 499 करोड रुपए की छात्रवृत्ति राशि वितरण की है.
Ladli Lakshmi Yojana Eligibility – पात्रता
- 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात् जन्मी बालिका इस योजना का लाभ ले सकती है.
- बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो।
- माता-पिता मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हों।
- माता-पिता आयकर दाता न हो ।
- माता-पिता जिनकी दो या दो से कम संतान हो, द्वितीय संतान के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया हो।
- प्रथम प्रसव से जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जावेगा। द्वितीय प्रसव से जन्मी बालिका को लाभ दिये जाने हेतु माता/पिता को परिवार नियोजन अपनाया जाना आवश्यक है।
Ladli Laxmi Scheme Documents Required – आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बालिका का माता / पिता के साथ फोटो
- मूल निवासी / स्थानीय/ माता या पिता मतदाता पहचान पत्र / परिवार का राशन कार्ड का प्रमाण पत्र
- बालिका की समग्र आईडी व परिवार आईडी
- परिवार नियोजन प्रमाण-पत्र (द्वितीय बालिका की स्थिति में)
- बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
- बालिका का टीकाकरण कार्ड
- मोबाईल नंबर और ईमेल आइडी
- बैंक का नाम, शाखा का नाम, अकाउंट नंबर के साथ आवेदक की पासबुक की कॉपी, आदि।
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य
- बालिकाओं के जन्म के प्रति समाज के नकारात्मक नज़रिया में बदलाव लाना और बालिका जन्म के प्रति जनता मे सकारात्मक सोच लाना
- लिंग अनुपात में सुधार करना
- बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाना
- स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार
- बेटियों के अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने
- कन्या भ्रूण हत्या/शिशु हत्या को रोकना।
लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ
इस योजना में आवेदन करने वाली बालिकाओं को 1 लाख 43 हजार रूपए का आर्थिक लाभ दिया जाएगा. जो की बालिका के जन्म से लेकर उच्च शिक्षा और विवाह तक विभिन्न चरणों के आधार पर सरकार द्वारा मदद की जाएगी. बालिका का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के दौरान 1,43,000/- का प्रमाण पत्र दिया जाएगा | बालिका को कक्षा 6वी में प्रवेश पर 2000/- कक्षा 9वी में प्रवेश पर 4000/- कक्षा 11वी में प्रवेश पर 6000/- एवं कक्षा 12वी में प्रवेश पर 6000/- की छात्रवृति दी जायेंगी. लाड़ली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के पश्चात् स्नातक अथवा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में (पाठयक्रम अवधि न्यूनतम दो वर्ष) प्रवेश लेने पर राशि रू- 25000/- की प्रोत्सा्हन राशि दो समान किश्तों में पाठ्यक्रम अवधि के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दिए जाऐंगे. यदि लड़की की शादी 18 वर्ष से पहले नहीं हुई है, तो उसे 21 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर 1 लाख रु. की एकमुश्त राशि प्राप्त होगी. इस तरह से कुल 6 चरणों में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 1 लाख 43 हजार रूपए का लाभ मिलता है.
How to Apply Online for Ladli Lakshmi Yojana?
अगर आप भी मध्य प्रदेश राज्य के निवासी है और आपके घर में बेटी का जन्म हुआ है और आप Ladli Lakshmi Yojana Online Apply करना चाहते हैं, तो नीचे हमने योजना में आवेदन कर ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई है, जिसे आप फॉलो कर आसानी से योजना में ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं-
- लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले सरकार द्वारा शुरू किए गए योजना के आधिकारिक पोर्टल ladlilaxmi.mp.gov.in पर जाएं.
- योजना के पोर्टल के होम पेज पर दिए गए “आवेदन करना” के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें लाडली की समग्र आईडी, लाडली के परिवार की समग्र आईडी और अन्य पूछी गई जानकारी को भरकर आगे बढ़े विकल्प पर क्लिक कर दें.
- अब आपके सामने योजना का Application Form खुल जाएगा, जिसमें आपको अपने परिवार की जानकारी, टीकाकरण की स्थिति तथा पत्राचार की जानकारी और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करने जैसे सभी कार्यों को ध्यान पूर्वक भरे.
- सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने तथा आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद अंत में Submit बटन पर क्लिक कर दें.
- इस तरह से लाड़ली लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अंत मैं आपको आवेदन फार्म की रसीद प्राप्त होगी, जिसे सुरक्षित रखें.
लाड़ली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें (Ladli Laxmi Yojana Certificate Download)
लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बालिकाओं को 1,43,000 रुपए का आश्वसन प्रमाण पत्र यानि लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। जिसे आप अपने मोबाइल में भी डाउनलोड कर सकते हैं. Ladli Laxmi Yojana Certificate Download करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें-
- सबसे पहले लाडली लक्ष्मी योजना सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करें.
- अब अगले पेज में आपको बालिका का पंजीयन क्रमांक या समग्र आईडी के साथ कैप्चा कोड को भरकर “देखें” बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके सामने रजिस्टर्ड लाडली बेटी की संपूर्ण जानकारी खुल जाएगी.
- अब आपको दिए गए प्रमाण पत्र देखें के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रीन पर लाडली लक्ष्मी योजना प्रमाण पत्र खुलकर आ जाएगा, जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं.
Ladli Lakshmi Yojana : Important Link
Ladli Lakshmi Yojana Online Apply Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
Homepage | Click Here |